बंग्लूरू : मुल्क की नई नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) पर काम शुरू हो गया है, जिसकी संगे बुनियाद पीर को यहां बीसीसीआई के आला ओहदेदारों ने रखी। बीसीसीआई को जमीन 99 साल के लिए लीज पर मिली है। तकरीब की तसावीर शेयर करते हुए गंगोली ने ट्वीट किया कि नई नेशनल क्रिकेट अकेडमी पर काम आज से शुरू हो रहा है जिसकी संगे बुनियाद रखी जाएगी। मौजूदा एनसीए 2000 में कायम किया गया था और ये एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के अहाते से काम कर रहा था।। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसीएशन जो स्टेडियम की मिल्कियत है, ने अपना बी ग्रांऊड आउटडोर पेक्टिस के अलावा बीसीसीआई को इंडोर प्रेक्टिस की सहूलत और जदीद जिम के लिए लीज पर दिया है। नया एनसीए जिसके एक साल में तैयार होने की उम्मीद है, के तीन ग्रांऊड होंगे जहां होम मैचिज भी हो सकेंगे।
हिंदूस्तानी नौजवान खिलाड़ियों की नजर बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में अपनी बेहतरीन कारकर्दगी पर
कवालमपुर (मलाईशीया)
हिन्दोस्तान के नौजवान बैडमिंटन खिलाड़ी जिनकी कियादत वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांसे का तमगा जीतने वाले लक्ष सेन और फार्म में चल रही मालवीका बंसूद की नजर मंगल से यहां शुरू होने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में अच्छे मुजाहरा पर है। हिन्दुस्तानी खवातीन और मर्दों की टीमें दिन का आगाज बिलतर्तीब कोरिया और मेजबान मलाईशीया के खिलाफ जीत के साथ करना चाहेंगी। सीनीयर खिलाड़ियों के ना खेलने से सारा बोझ नौजवानों पर पड़ेगा। इंडिया ओपन के फातेह मर्दों की टीम की कियादत करेंगे। किरण जॉर्ज और मिथुन मंजूनाथ भी टूर्नार्मेंट में अहम किरदार अदा करेंगे। मर्दों की टीम को ग्रुप ए में तीन बार की चैम्पियन इंडोनेशिया, हांगकांग और कोरिया के साथ रखा गया है।