अमन, चैन व भाईचारगी के लिए उठे हाथ
मोहम्मद हासम अली
अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में शिया कम्यूनिटी के सैकड़ों लोगों ने मजार शरीफ पर चादर व अकीदत के फूल पेश किए। राजस्थान ओलेमा कमेटी के सदर व शिया समाज के मजहबी लीडर मौलाना सैय्यद काजिम अली जैदी की कयादत में समाज के लोगों ने चादर व अकीदत के फूल पेश करते मुल्क में अमन व चैन की दुआ मांगी। दौराई के ईमामे जुमा मौलाना सैय्यद जिशान हैदर जैदी ने कहा कि आज देश के जो हालात हैं उसमें फिरकावाराना हम आहंगी का होना बेहद जरूरी है। रियासती जनरल सेक्रेटरी सैय्यद आसिफ अली ने मुल्क में अमन, चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। इस मौके पर समाज के नुमाइंदगान मौलाना हैदर बिजनोरी, जिला सदर सैय्यद आबिद हुसैन, फारूख खान, सुल्तान अली, अनीस अब्बास, फिरोज अब्बास, तुफेल अब्बास, आकिब रजा, अली जवाद, शब्बीर हुसैन, आशिक हुसैन, हसन अली, अली मोहम्मद समेत बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद थे। दरगाह के शाही कव्वाल मोहम्मद अजीम एंड पार्टी ने गरीब नवाज की शान में कव्वाली पेश की। खादिम नवेद चिश्ती ने उन्हें जिÞयारत करवाई जिसके बाद समाज के लोगो की दस्तारबंदी कर तबर्रुक तकसीम किया गया।
फिरकावाराना हम आहंगी-सांप्रदायिक सदभाव
नुमाइंदा-प्रतिनिधि