मोहम्मद हासम अली
अजमेर: सालाना उर्स पाक के मौके पर जियारत के लिए अजमेर पहुंचे जबलपुर के जायरीन मोहम्मद सरफराज की तबियत बिगड़ने पर आशिकाने ख्वाजा सेवा समिति ने मौके पर हर जरूरी मदद पहुंचाई जिससे उनकी जान बचाई जा सकी। कमेटी के मोहम्मद हासम ने बताया कि जायरीन मोहम्मद सरफराज की तबियत अचानक खराब हो गई थे। उन्होंने बताया कि जायरीन सरफराज के पेट की आंत फट गई थी। उनके साथ उनका सात साल का बेटा था जो उनकी हालत देखकर जारो कतार रो रहा था। खबर लगने पर आशिकाने खव्वाजा सेवा समिति के निगरां व आल इंडिया मंसूरी समाज के रियासती सदर, लायंस क्लब अजमेर के सोशल वर्कर, रियाज अहमद मंसूरी, आशिकाने ख्वाजा सेवा समिति के सदर मोहम्मद हासम, अब्दुल फरीद वगैरह फौरन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने जायरीन को हर मुमकिन मदद पहुंचाई। गौरतलब है कि आशिकाने ख्वाजा सेवा समिति जियारत की गरज से अजमेर शरीफ पहुंचने वाले हर जरूरतमंद की पेश पेश रहकर खिदमत करते हैं।
000
0 टिप्पणियाँ