पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की फेहरिस्त जारी की
पटना: आईएनएस, इंडिया
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के रियास्ती सदर जगदानंद सिंह ने इतवार को शहरी कोटे से होने वाले कानूनसाज काउंसिल के इंतिखाबात के लिए 21 उम्मीदवारों की फेहरिस्त जारी की है जिसमें 20 उम्मीदवारों का ताल्लुक आरजेडी से है जबकि एक भागलपुर सीट सीपीआई को दी गई है। फेहरिस्त में सिर्फ एक मुस्लमान को उम्मीदवार बनाया गया है। ऐसे में सेक्यूलर पार्टियों खासकर राजद पर सवाल उठता रहता है कि टिकट तकसीम में मुसलमानों को तवज्जो नही दी जाती जबकि उसे सिर्फ मुस्लमानों का वोट अजीज है। जारी फेहरिस्त में मधोबनी से मेराज आलम का नाम शामिल है।
000