Top News

हिंदूस्तानी खवातीन टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 रन से शिकस्त

 क्वींस टाउन : आईएनएस, इंडिया

कप्तान मिताली राज की नस्फ सेंचुरी के इलावा हिंदूस्तानी बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे। न्यूजीलैंड ने हफ़्ता को पहला वन डे 62 रन से जीत लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोजी बेट्स के 111 गेंदों पर 106 रन की बदौलत मेजबान टीम ने 275 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हिंदूस्तानी टीम 213 रन बना कर आउट हो गई। हिंदूस्तानी खवातीन टीम ने गुजिश्ता साल सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वन डे मैच 265 रन के सबसे बड़े हदफ का तआकुब करते हुए जीता था।  इस जीत के साथ ही हिंदूस्तानी टीम ने आस्ट्रेलिया की 26 मैचों की जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया था। 

000


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने