हैदराबाद: हैदराबाद के एक ताजिर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ताजिर के खिलाफ आॅल इंडिया मजलिस इत्तिहाद अलमुस्लिमीन (एआईएमएम) के सरबराह असद उद्दीन उवैसी की सलामती के लिए 101 बकरों की कुबार्नी देने का इल्जाम है। दरअसल यूपी इंतिखाबी मुहिम के दौरान असद उद्दीन उवैसी पर फायरिंग का वाकिया पेश आया था। जिसके बाद हैदराबाद के ताजिर ने उनकी सेहतयाबी और लंबी उम्र लिए 101 बकरों की कुबार्नी दी थी। इस बात की जानकारी होने पर पीटा इंडिया की जानिब से हैदराबाद के ताजिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जानवरों के हुकूक की तंजीम पीपल फार दी एथेकल ट्रीटमेंट एनीमल्ज (पीटा) ने मुआमले को लेकर पुलिस से राबिता किया। पीटा की शिकायत पर पुलिस ने सेक्शन 4 और 5 (बी) के तहत तेलंगाना प्रोहेबेशन आफ एनीमल एंड बर्ड सेक्रीफाइस एक्ट 1950 की दफा 6 और 8 और सैक्शन 3,11 (1) (ए), 11 (1)(ए)) और 38 (3) प्रीवेंशन आफ क्रूएलिटी टू द एनीमल्ज (पीसीए) एक्ट,1960 तहत एफआईआर दर्ज की है। ताजिर ने 6 फरवरी को बागे जहा आरा, मुदुन पेट कॉलोनी, हैदराबाद में बकरों की कुर्बार्नी दी थी।
हैदराबाद: हैदराबाद के एक ताजिर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ताजिर के खिलाफ आॅल इंडिया मजलिस इत्तिहाद अलमुस्लिमीन (एआईएमएम) के सरबराह असद उद्दीन उवैसी की सलामती के लिए 101 बकरों की कुबार्नी देने का इल्जाम है। दरअसल यूपी इंतिखाबी मुहिम के दौरान असद उद्दीन उवैसी पर फायरिंग का वाकिया पेश आया था। जिसके बाद हैदराबाद के ताजिर ने उनकी सेहतयाबी और लंबी उम्र लिए 101 बकरों की कुबार्नी दी थी। इस बात की जानकारी होने पर पीटा इंडिया की जानिब से हैदराबाद के ताजिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जानवरों के हुकूक की तंजीम पीपल फार दी एथेकल ट्रीटमेंट एनीमल्ज (पीटा) ने मुआमले को लेकर पुलिस से राबिता किया। पीटा की शिकायत पर पुलिस ने सेक्शन 4 और 5 (बी) के तहत तेलंगाना प्रोहेबेशन आफ एनीमल एंड बर्ड सेक्रीफाइस एक्ट 1950 की दफा 6 और 8 और सैक्शन 3,11 (1) (ए), 11 (1)(ए)) और 38 (3) प्रीवेंशन आफ क्रूएलिटी टू द एनीमल्ज (पीसीए) एक्ट,1960 तहत एफआईआर दर्ज की है। ताजिर ने 6 फरवरी को बागे जहा आरा, मुदुन पेट कॉलोनी, हैदराबाद में बकरों की कुर्बार्नी दी थी।