मोहम्मद हासम अली
नवाब साहब की खानकाह पर हुआ एहतेमाम
अजमेर: हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 810 वें उर्स के आखरी दिन नवाब खादिम हुसैन साहब की झालरा में वाके खानकाह पर महफिले रींदा का एहतेमाम किया गया जिसमें ख्वातीन ने ख्वाजा साहब की शान में कव्वाली पेश की। शाम को नवाब साहब की जानिब से ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश की गई। मगरिब की नमाज के बाद लंगर तकसीम किया गया। देर रात नवाब साहब की खानकाह में महफिले रींदा में ख्वाजा साहब की शान में ख्वातीन की कव्वाली के साथ ही शहनाई बजाई गई। गौरतलब है कि नवाब साहब की जानिब से काफी सालों से महफिल ए रींदा का एहतेमाम किया जाता है।