सफर उल मुजफ्फर, 1447 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
जो चीज़ सबसे ज़्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी, वह ख़ौफ-ए-खुदा और हुस्न अखलाक है।
- तिर्मिज़ी
गुजिश्ता दिनों मुनाकिद राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के 5वें राज्य अधिवेशन में अकलीयती तबके के हक की आवाज बुलंद करने की जरूरत पर जोर दिया गया। 18 अगस्त को किंग एडवर्ड मेमोरियल हाल में मुनाकिद अधिवेशन की सदारत चांद मोहम्मद ने की। अधिवेशन का इफतेताह सैयद फरीद इदरीस ने किया। अधिवेशन की कार्रवाई यासीन खान सिलावर, जिला इंचार्ज व ओपी वर्मा ने चलाई।
अधिवेशन में मुल्क की यकजहती में कौम के समाजी व सियासी वजूद की मौजूदा कारकर्दगी पर गौर-ओ-फिक्र किया गया। इसके अलावा मआशरे खुसूसन ओबीसी, एससी, एसटी व दीगर अकलीयती बिरादरी के हक की आवाज बुलंद करने की जरूरत पर जोर दिया गया।
राष्ट्रीय मुस्लम मोर्चा के जिला सदर रियाज अहमद मंसूरी, फरीद मोहम्मद बंदूकिया व सैयद गफार काजमी ने मेहमानों का इस्तकबाल किया।
इस मौके पर डा. इमरान, मौलाना अयूब काजमी और फरखंदा जमीर के अलावा शहर की जानीमानी शख्सियतों समेत कसीर तादाद में लोगों ने अपनी शिरकत दर्ज कराई।