Top News

''मैं अयोध्या हूं'' का मंचन, वाद-विवाद स्पर्धा में राशि प्रथम, तुषार द्वितीय

अग्रसेन समाज के तत्वाधान में हुआ विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन

ayodhya, agrasen samaj, Bhilai

✅ नई तहरीक : भिलाई 

अग्रसेन समाज के बैनरतले 28 सितंबर को चौहान इंपीरियल में मुंबई के 40 कलाकारों द्वारा "मैं अयोध्या हूं" का शानदार रूपांतरण प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने श्री राम का सतयुग से कलयुग तक का सुंदर चित्रण किया तत्पश्चात दर्शकों को प्रसादी वितरित की गई। आयोजन में सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर और रिकेश सेन विशेष रूप से उपस्थित थे। 

ayodhya, agrasen samaj, Bhilai


    29 सितंबर को अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 में सेठ बालकृष्ण स्मृति स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश की विभिन्न स्कूलों के 36 प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप में प्रथम स्थान राशि रामटेक, द्वितीय तुषार अग्रवाल और तीसरा स्थान अदिति चंद्राकर ने पक्ष में प्राप्त किया। इसी तरह विपक्ष में प्रथम स्थान कुमारी सिद्धि, दूसरा केशव सोनी और तीसरा स्थान खुशी ने प्राप्त किया। श्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार राशि रामटेक को दिया गया। स्कूल टीम की ट्रॉफी श्री शंकर विद्यालय, हुडको को दिया गया। 
    'अग्निवीर योजना देश हित में' विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजय गुप्ता, बंसी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष शर्मा आदि नागरिक उपस्थित थे। संचालन कैलाश अग्रवाल द्वारा किया गया। शाम 6 बजे आनंद मेले का आयोजन किया गया। ये जानकारी अध्यक्ष बंसी अग्रवाल व सचिव अनिल अग्रवाल ने दी।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने