शतरंज बौद्धिक विकास बढ़ाने में सहायक : रिकेश सेन
✅ नई तहरीक : भिलाई
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ, जिला शतरंज संघ, दुर्ग, अग्रसेन जन कल्याण समिति तथा अग्रसेन महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 4 अगस्त तक श्री अग्रसेन भवन, सेक्टर-6, भिलाई में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी शतरंज चैंपियनशिप के अंडर-7 एवं अंडर-11 के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रीकेश सेन थे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सेन ने शतरंज को एकाग्रता व बौद्धिक विकास का खेल बताते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कोरबा से आए 4 वर्ष के बालक के साथ मैच भी खेला। अध्यक्षता अग्रसेन महिला समिति की अध्यक्ष गायत्री शरद अग्रवाल ने की। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अति विशिष्ट अतिथि आल इंडिया चेस फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश शतरंज द्वारा की जा रही गतिविधियों का उल्लेख किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी, प्रदेश शतरंज संघ के उपाध्यक्ष ललित भंसाली, सरिता रामऋषि अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी किरण अग्रवाल, इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े एवं विधायक प्रतिनिधि सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे।
विजेता खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ स्टेट मिनी चेस चैंपियनशिप के अंडर-7 एवं अंडर-11 के ब्वायज व गर्ल्स वर्ग में कुल सात चक्र मैच खेला गया जिसमें कुल 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंडर-7 के ब्वायज वर्ग में प्रथम स्थान अवयुक्त अग्रवाल (5 अंक) रायपुर, द्वितीय तुषार यादव (5 अंक), दुर्ग, गर्ल्स वर्ग में प्रथम अंकिता गुप्ता (5.5 अंक) रायपुर, द्वितीय प्रांशि अग्रवाल (4.5 अंक) रायपुर रही। इसी तरह अंडर-11 ब्वायज वर्ग में प्रथम प्रणव अग्रवाल (6 अंक) रायपुर, द्वितीय ऋषित्त अग्रवाल (6 अंक) रायगढ़, गर्ल्स वर्ग में प्रथम राशि वारुरकर (5.5 अंक) अंक, राजनांदगांव, द्वितीय इशिका आर्यन मडके (5.5 अंक) दुर्ग ने प्राप्त कर विजेता, उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों को विधायक रिकेश सेन सहित अतिथियों ने ट्रॉफी, मोमेंटो तथा अन्य प्रतिभागियों को मेंडल देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर इंटरनेशनल आर्बिटर राकी देवांगन व डिप्टी चीफ आर्बिटर इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी थे। आयोजन में रमेश अग्रवाल, चित्रांश अग्रवाल, दिव्यांशु उपाध्याय, अनिल शर्मा, भावना जायसवाल, संदीप पाटले सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया। संचालन जिला शतरंज संघ, दुर्ग के सचिव तुलसी सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।
0 टिप्पणियाँ