शतरंज में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला शतरंज संघ ने राजकुमार ताम्रकार को अर्पित की श्रद्धांजलि

दुर्ग में शतरंज को बढ़ावा देने में ताम्रकार का अहम योगदान 
तमेर पारा शतरंज संघ व जिला शतरंज संघ ने दी श्रद्धांजलि

नई तहरीक : दुर्ग 
जिला शतरंज संघ के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य 71 वर्षीय राजकुमार ताम्रकार के निधन पर विगत दिनों जिला शतरंज संघ एवं तमेर पारा शतरंज संघ ने तमेर पारा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्व राजकुमार ताम्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
    जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने स्व ताम्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दुर्ग में शतरंज को बढ़ावा देने में उनका अहम योगदान है। करीब 30 वर्षो से वे दुर्ग में इंदिरा मार्केट, तमेर पारा में शतरंज को संचालित करते आ रहे हैं। इस माध्यम से उन्होंने अनेक खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया। 
    शतरंज के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए जिला शतरंज संघ द्वारा उनकी स्मृति में शतरंज स्पर्धा आयोजित करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर शशिकांत कसेर, तुलसी सोनी, दिनेश जैन, नरेंद्र राजपूत, प्रेम खंडेलवाल, वरिष्ठ खिलाड़ी वीरेंद्र कुमार जैन, श्याम कुमार सोनी, संजय खंडेलवाल, शिव कुमार ताम्रकार, गेंदलाल ताम्रकार, हीरेश ताम्रकार, बद्री ताम्रकार, बंडू दाऊ, भारत ताम्रकार, ज्ञानचंद जैन, विवेक ताम्रकार, निर्मल कुमार ताम्रकार, सुभाष बक्शी, नागेंद्र भूषण, राहुल शर्मा, फीडे आर्बिटर रॉकी देवांगन, सीनियर नेशनल आर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय, ललित वर्मा, गोपाल राव, मोरध्वज चंद्राकर, हरीश सोनी सहित तमेर पारा के नागरिकगण, परिवार के सदस्यों के अलावा श्रद्धांजलि सभा में काफी लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने