परचम कुशाई के साथ हुआ दरगाह दादी अम्मा रहमतुल्ला अलैह के 36 वें सालाना उर्सपाक का आगाज

शव्वाल -1445 हिजरी

हदीस-ए-नबवी ﷺ

'' जो कोई इल्म की तलाश में किसी राह पर चलता है, अल्लाह ताअला उसके लिए जन्नत की राह आसान कर देता है। '' 
- इब्ने माजा
-----------------------------------

उर्स मुबारक के मौके पर इंतेज़ामिया कमेटी ने की चादरपोशी
सनीचर 27 अप्रैल की रात 9 बजे महफिले समां मुनाकिद 
मशहूर कव्वाल शब्बीर सदाकत साबरी (राजस्थान) पेश करेंगे नातिया कलाम 

नई तहरीक : उर्दू अदब और इस्लामी तारीख का पहला और वाहिद न्यूज पोर्टल…

urs festival
✅ नई तहरीक : सीपत (लुतरा शरीफ
हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह (रहमतुल्ला अलैह) की वालिदा मोहतरमा बेगम बी साहिबा (दादी अम्मा) के 36वें सालाना उर्स पाक का बरोज जुमा चादरपोशी के साथ आगाज हुआ। खम्हरिया (लुतरा शरीफ) में वाके दरगाह दादी अम्मा रहमतुल्लाह में जारी तीद रोजा उर्स पाक के आगाज के मौके पर अराकीन व अहलकार दरगाह कमेटी के अलावा ग्राम पंचायत, मुस्लिम जमात खम्हरिया व गांव के लोग बड़ी तादाद में शामिल हुए। 
urs festival

    इस मौके पर सभी मजहब के लोगों ने समाजी यकजहती और हम आहंगी की मिसाल पेश करते हुए चादरपोशी कर मुल्क व रियासत में अमन-ओ-अमान, भाईचारगी, खुशहाली व तरक्की की दुआएं की। इस दौरान जुमे की नमाज से कब्ल दरगाह के सामने मलंगों की फौज के करतबों ने जायरीन को हैरत में डाल दिया। खम्हरियां मस्जिद के मुतवल्ली व सरपरस्त मोहम्मद खान दरोगा, गौटिया साहब व नवाब खान गौटिया ने बताया कि दरगाह के खादिम अब्दुल वहाब खान, इबरार खान, फिरोज खान, सैय्यद जौहर अली, अशद खान व कमेटी के अराकीन ने बताया कि दरगाह दादी अम्मा रहमतुल्ला अलैह के उर्स के मौके पर जायरीन के लिए आम लंगर का एहतेमाम किया गया है। 

महफिल-ए-समा आज

27 अप्रैल सनीचर की रात रात 9 बजे महफिले समा व कव्वाली का प्रोग्राम मुनाकिद किया गया है। इस मौके पर कव्वाल शब्बीर सदाकत साबरी, राजस्थान की पेशकश कव्वाली व नातिया कलाम से अकीदतमंदों को लुत्फ अंदोज होने का मौका मिलेगा। परचम कुशाई के मौके पर मोहम्मद आरिफ सेठ, मोहम्मद नज़ीर हुसैन, कासिम अंसारी, हाजी अनवारूल हक, सैयद इंसान अली (बब्बू), लियाक़त खान, इकबाल खान, आबिद अहमद, साजिद खान, नजीरूद्दीन, मोहम्मद नज़र, नकुल सिंह, मोहनलाल पाटनवार, महावीर कश्यप, शादाब ख़ान, आजाद खान व राजा खान समेत कसीर तादाद में गांव के लोग व अकीदतमंद मौजूद थे। 

👇👇👇

For the latest updates of islam

Please क्लिक to join our whatsapp group & Whatsappchannel


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ