रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी
अल्लाह पर करें भरोसा
अब्दुल्लाह बिन मसूद रदि अल्लाहो अन्हू से रवायत है कि रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया बदफाली शगुन में यकीन करना शिर्क है किसी को बदफाली शगुन का वहम हो तो अल्लाह सुब्हानहु ताअला पर भरोसा करे अल्लाह सुब्हानहू उस भरोसे की वजह से उसे दूर फर देंगे- सुनन इब्ने माजा
--------------------------------
✅ नई तहरीक : रायपुर
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, रायपुर यूनिट की जानिब से 3 अप्रैल, बरोज बुध को अल फलाह टावर, बैरन बाजार में मआशरे में बाहमी (आपसी) भाईचारा और समाजी हम आहंगी (सद्भाव) बनाए रखने के लिए मुख्तलिफ मआशरे के साथ रोजा़ इफ्तार पार्टी मुनाकिद की गई जिसमें शहर के सभी मआशरे के लोगों ने शिरकत की।तंजीम जमाअत-ए-इस्लामी हिंद की जानिब से मुनाकिद इफतार पार्टी का नस्बुल ऐन सभी मआशरे के लोगों के तेहवार साथ मिलकर मनाना था, ताकि मआशरे की फिजा खुशगवार रहे। इसके अलावा जमाअत-ए-इस्लामी हिंद की इस इफतार पार्टी का मकसद बाहमी भाईचारगी, मोहब्बत और मुल्क की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखना भी था। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के शहर सदर उबैद खान ने मेहमानों का इस्तकबाल कर उन्हें माहे सयाम की अहमियम और खुसूसियत से उन्हें वाकिफ कराया। प्रोग्राम से खिताब करते हुए उन्होंने कहा, माहे रमजान में रोजा रखने का मकसद लोगों के अंदर अल्लाह का खौफ पैदा होना, झूठ से बचना और अपने नफ्स को काबू में रखना है।
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के रियासती सदर जनाब शफीक ने प्रोग्राम के मकसद पर रोशनी डालते हुए तंजीम की जानिब से किए जाने वाले खिदमाती कामों की जानकारी दी।
प्रोग्राम से खिताब करते हुए प्रेम शंकर गोटिया ने कहा कि सभी इंसान में कुछ बनने के लिए खुद को तपाना पड़ता है। जब तक इंसान खुद को तपाता नहीं है, वह कामयाब नहीं होता। उन्होंने कहा कि यह महीना लोगों को अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से गुजारने का तरीकाकार सिखाता है। अमर भैया ने रमजान की मुबारकबाद देने के साथ उम्मीद जताई कि जमाअत की जानिब से मुनाकिद इफतार पार्टी मआशरे में बाहमी हम आहंगी और भाईचारे को बढ़ावा देगी।
✒ होस्टन में अमरीका का सबसे बड़ा इफ़तार डिनर, हज़ारों अफ़राद ने की शिरकत
सर्व आस्था मंच के मनमोहन सिंह सैलानी इस प्रोग्राम की सराहना करते हुए आपसी भाईचारे बनाए रखने की अपील की।आखिर में तमिलनाडु से आए अतिकुर रहमान (मेंबर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद) ने लोगो को मजहबे इस्लाम से ताअर्रुफ कराया। उन्होंन मुल्क में सभी मजहब के लोगों से मिलजुलकर रहने की अपील की। उन्होंने कहा की हमारा मुल्क एक खूबसूरत बागीचा है, जहां सभी रंग के फूल खिलते हैं। अगर एक रंग का फूल रहेगा तो बाग की खूबसूरती नहीं रहेगी इसलिए हम सबको आपस में मिलकर और भाईचारे के साथ रहते हुए मुल्क में अमन-ओ-अमान कायम रखना है। इसके साथ ही उन्होंने इफतार पार्टी में आए सभी मजहब के लोगों के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया।
✒ यूनेस्को ने माना रमजानुल मुबारक के मौके दी जाने वाली इफ़तार पार्टी दुनिया की अनूठी रिवायत
पार्टी में सर्व आस्था मंच के मनमोहन सिंह सैलानी, प्रेम शंकर गोटिया, ऑल मुस्लिम वेलफेयर के सरपरस्त फैसल रिज़वी, दलेर सिंह, फादर सेबस्टीन, हरीश जोशी, भूपेंदर सिंह, हरिंदर सिंह, प्रवीण जाधाव, गोपी रक्सैल, जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के अराकीन फहीम उल्लाह यार खान, रजा़ कुरैशी, मोहसिन, डॉक्टर अलीम, शदाब अमजद, अनवार, अमान, तुफैल कुरेशी, हैदर, अमान, सरदार अहमद के अलावा शहरे रायपुर के सहाफी (पत्रकार) और बड़ी तादाद में मआशरे के लोगों ने शिरकत की।For the latest updates of islam
Please Click to join our whatsappgroup & Whatsapp channel