Top News

स्टेट अंडर-17 फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप 12 अप्रैल से दुर्ग में

शह और मात की बाजी में दो बालक व दो बालिका 
खिलाड़ियों का होगा राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन
स्टेट अंडर-17 फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप 12 अप्रैल से दुर्ग में

✅ नई तहरीक : दुर्ग 
ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ, द्वारा लोहाणा महाजन समाज के विशेष सहयोग से प्रदेश में पहली बार अंडर -17 आयु वर्ग समूह की  फीडे रेटिंग शतरंज चयन स्पर्धा जलाराम सांस्कृतिक भवन, सिविल लाइन्स में आयोजित की जा रही है। 
    छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे व जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से बताया कि यह चैंपियनशिप 17 वर्ष आयु वर्ग के शतरंज खिलाडियों के लिए सुनहरा अवसर है। स्पर्धा के प्रथम 2 बालक व 2 बालिका खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा। 

    स्पर्धा में दोनो केटेगरी के लिए अलग-अलग पुरस्कार की व्यवस्था है जिसमे प्रथम पुरस्कार 7000 रुपए व ट्रॉफी, द्वितीय 5000 रुपए व ट्रॉफी, तृतीय 3000 रुपए व मोमेंटो, चतुर्थ 2000 रुपए व मोमेंटो प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह ओपन केटेगरी में भी समान ईनाम राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी को ई सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।



    बस्तर संभाग व सरगुजा संभाग के लिए स्पेशल प्राइज के तहत 1500- 1500 रुपए की नगद राशि व मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे। स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित है। बाद की प्रविष्टि पर 250 रुपए विलंब शुल्क लगेगा। स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडियों का राज्य शतरंज संघ से वर्ष 2024-25 का पंजीयन होना अनिवार्य है। शुल्क जमा करने या रजिस्ट्रेशन कराने संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए राज्य सचिव हेमन्त खुटे व मुख्य निर्णायक रॉकी देवांगन से संपर्क करने कहा गया है। 

जिला स्तरीय अंडर 13 ओपन एवं गर्ल्स चेस टूर्नामेंट 

स्टेट अंडर-17 फीडे रेटेड चेस चैंपियनशिप 12 अप्रैल से दुर्ग में

उक्त रेटिंग स्पर्धा के साथ-साथ जिले के खिलाडियों के लिए जिला स्तरीय अंडर-13 ओपन व गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है जिसमे अंडर-7, 9, 11 एवं अंडर-13 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के तहत बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को इनाम स्वरूप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
 
    जिले के नवोदित खिलाडियों के लिए यह सुनहरा अवसर है, जिसमे वे अभ्यास बतौर स्पर्धा में भाग लेकर अपने खेल में निखार ला सकेंगे। स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडियों को जिला शतरंज संघ से वर्ष 2024-25 का पंजीयन होना आवश्यक है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने