शह और मात की बाजी में दो बालक व दो बालिका
खिलाड़ियों का होगा राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन
ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ, द्वारा लोहाणा महाजन समाज के विशेष सहयोग से प्रदेश में पहली बार अंडर -17 आयु वर्ग समूह की फीडे रेटिंग शतरंज चयन स्पर्धा जलाराम सांस्कृतिक भवन, सिविल लाइन्स में आयोजित की जा रही है। खिलाड़ियों का होगा राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे व जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से बताया कि यह चैंपियनशिप 17 वर्ष आयु वर्ग के शतरंज खिलाडियों के लिए सुनहरा अवसर है। स्पर्धा के प्रथम 2 बालक व 2 बालिका खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा।
स्पर्धा में दोनो केटेगरी के लिए अलग-अलग पुरस्कार की व्यवस्था है जिसमे प्रथम पुरस्कार 7000 रुपए व ट्रॉफी, द्वितीय 5000 रुपए व ट्रॉफी, तृतीय 3000 रुपए व मोमेंटो, चतुर्थ 2000 रुपए व मोमेंटो प्रदाय किया जाएगा। इसी तरह ओपन केटेगरी में भी समान ईनाम राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी को ई सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
बस्तर संभाग व सरगुजा संभाग के लिए स्पेशल प्राइज के तहत 1500- 1500 रुपए की नगद राशि व मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे। स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित है। बाद की प्रविष्टि पर 250 रुपए विलंब शुल्क लगेगा। स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडियों का राज्य शतरंज संघ से वर्ष 2024-25 का पंजीयन होना अनिवार्य है। शुल्क जमा करने या रजिस्ट्रेशन कराने संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए राज्य सचिव हेमन्त खुटे व मुख्य निर्णायक रॉकी देवांगन से संपर्क करने कहा गया है।