Top News

दूध पीती बच्ची को अकेली घर पर छोड़कर मां चली गई घूमने, बच्ची की मौत, मां को उम्र कैद (अजब-गजब)

 रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी

विसाल (16 रमज़ान)
हज़रत सय्यदना शाह आले मुहम्मद मारहरवी क़ुद्देसु सिर्रहु
----------------------------------------------

हदीस-ए-नबवी ﷺ

'' माहे रमजान में अल्लाह ताअला का जिक्र करने वाले को बख्श दिया जाता है और इस माह में अल्लाह ताअला से मांगने वाले को नामुराद नहीं किया जाता है।'' 

-------------------------------------------------

दूध पीती बच्ची को अकेली घर पर छोड़कर मां चली गई घूमने, बच्ची की मौत, मां को उम्र कैद (अजब-गजब)
- file photo

✅ न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया

अमरीका की रियासत ओहाईओ में 16 माह की बच्ची के कत्ल के जुर्म में माँ को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई है। अमरीकी मीडीया के मुताबिक़ 32 साला मां ने गुजिश्ता माह एतराफ़-ए-जुर्म किया था कि वो अपनी 16 माह की बेटी को एक हफ़्ते से ज़ाइद वक़्त के लिए घर पर अकेला छोड़कर प्यूरिटोरीको और डेट्रॉइट में सैर-ओ-तफ़रीह के लिए गई थीं। 
    प्रासीक्यूटर के मुताबिक़ मुल्जिमा मां छः जून को अपनी बेटी को घर पर बग़ैर किसी मुनासिब बंद-ओ-बस्त के अकेला छोड़कर छुट्टियां मनाने गईं और 16 जून को वापस लौटी। सैर-ओ-तफ़रीह पर 10 दिन गुज़ार कर जब ख़ातून घर वापस लौटी तो मासूम को बेसुध पाया जिसके बाद पुलिस को काल की गई। पुलिस और रेस्क्यू अहलकार जब मौक़ा पर पहुंचे तो बच्ची मर चुकी थी। तहक़ीक़ाती रिपोर्ट के मुताबिक़ 16 माह की बच्ची की मौत भूख की शिद्दत और पानी की कमी के बाइस हुई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मां को गिरफ़्तार कर लिया जिसे अदालत ने उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई। 
    जज ब्रेंडन शीहान ने सज़ा सुनाते हुए मां को कहा कि जिस तरह आपने अपनी बेटी को घर में क़ैद कर के रखा, उसी तरह अब आपको भी अपनी बाक़ी ज़िंदगी जेल के सेल में गुज़ारनी पड़ेगी। फ़र्क़ सिर्फ ये होगा कि आपने अपनी बेटी को भूखा छोड़ दिया था मगर जेल में आपको खाना दिया जाएगा। मां ने दावा किया कि वो ज़हनी मसाइल से दो-चार हैं और डिप्रेशन में मुबतला हैं। उन्होंने अदालत से कहा कि मुझे अपनी बेटी के चले जाने पर बहुत दुख है, जो कुछ भी हुआ, में इससे बाद बहुत तकलीफ़ में हूँ। में अपने इस अमल का दिफ़ा नहीं कर रही लेकिन कोई नहीं जानता था कि मैं किन मुश्किलात से गुज़र रही थी। ख़ुदा और मेरी बेटी मुझे माफ़ कर दे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने