Top News

नवाबी शहर लखनऊ का भी बदला जा सकता है नाम, रिपोर्ट तलब

शअबान उल मोअज्जम - 1445 हिजरी

कर्ज की जल्द से जल्द करें अदायगी 

'' हजरत अबू मूसा अश्अरी रदिअल्लाहू अन्हु से रिवायत है कि जनाब नबी-ए-करीम ने इरशाद फरमाया- कबाईर (बड़े) गुनाहों के बाद सबसे बड़ा गुनाह यह है कि कोई शख्स मर जाए और उस पर देन यानी किसी का मी हक हो और उसके अदा करने के लिए वह कुछ न छोड कर जाए। '' 
- अबु दाउद

-------------------------------------

नवाबी शहर लखनऊ का भी बदला जा सकता है नाम, रिपोर्ट तलब
- image google

✅ लखनऊ : आईएनएस, इंडिया

नवाबों के लिए ख़ाबों का शहर लखनऊ का नाम बदलने की बहस एक बार फिर तेज़ हो गई है, अयोध्या में राम मंदिर की तामीर के बाद अब लखनऊ का नाम बदल कर लक्ष्मण पूर या लखन पूर करने की बात उठने लगी है। 
    हुकूमत ने इस सिलसिले में महकमा रेवेन्यू से रिपोर्ट तलब की है। लखनऊ के एमपी और मर्कज़ी वज़ीर-ए-दिफ़ा राज नाथ सिंह के दफ़्तर के इंचार्ज डाक्टर राघवेन्द्र शुक्ला ने एक खत लिखकर लखनऊ का नाम तबदील करने का मुतालिबा किया है, जिसका हवाला देते हुए डिप्टी सेक्रेटरी राकेश कुमार यादव ने कमिशनर और शोबा रेवेन्यू से रिपोर्ट तलब की है। दरअसल एमपी के दफ़्तर से ये ख़त राम मंदिर की इफ़्तिताही तक़रीब के दो दिन बाद 24 जनवरी को लिखा गया था, जिसमें राघवेन्द्र शुक्ला ने मुतालिबा किया था कि राम मंदिर की तामीर के बाद लखनऊ का नाम भी भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण के नाम पर रखा जाए। ख़त में उन्होंने दलील दी कि अब, जबकि अयोध्या में राम मंदिर की तामीर हो चुकी है और वज़ीर-ए-आज़म नरेंद्र मोदी ने इसका इफ़्तिताह कर दिया है, तो अब लगे हाथों लखनऊ शहर का नाम भी श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण के नाम पर रख देना चाहिए। 
    ये ख़त कई महिकमों से गुज़र कर महकमा रेवेन्यू तक पहुंच चुका है, जिस पर हुकूमत ने 22 फरवरी को ही रिपोर्ट तलब की है। लखनऊ का नाम बदल कर लक्ष्मण पूर करने का मुतालिबा काफ़ी दिनों से हो रहा है। इससे पहले सीएम योगी आदित्य नाथ भी लखनऊ को अपने तौर पर लक्ष्मण पूर कह चुके हैं।

रियाद में बनेगा दुनिया का बुलंद तरीन टावर, बुर्ज खलीफा से भी होगा ऊंचा 

रियाद : रियाद में दुनिया का बुलंद तरीन टावर तामीर होगा जिसकी ऊंचाई दो किलो मीटर होगी। सबक़ वेबसाइट के मुताबिक़ आर्किटेंक् जनरल ने कहा है कि बर्तानवी कंपनी रियाद में तामीर होने वाले बुलंद तरीन टावर का डिज़ाइन तैयार कर रही है। 
    तवक़्क़ो की जा रही है कि रियाद में तामीर होने वाला टावर बुर्ज ख़लीफ़ा से बुलंद होगा जो अब तक दुनिया का सबसे बुलंद टावर है जिसकी ऊंचाई 829.8 मीटर है। इसी तरह नया टावर जददा में जेरे तामीर टावर से भी ऊंचा होगा, जिसकी बुलंदी एक किलो मीटर बताई जा रही है। यह अमरीका में बुलंद तरीन टावर से चार गुना ऊंचा होगा। ज़राइआ का कहना है कि रियाद में तामीर होने वाला टावर किंग ख़ालिद एयरपोर्ट के क़रीब होगा। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने