Top News

इमरान व तबस्सुम ने रचा इतिहास, मिनी गोल्फ के मिक्स डबल में बनें राष्ट्रीय चैंपियन

गोल्ड मेडल जीतकर बढ़ाया प्रदेश का मान


इमरान व तबस्सुम ने रचा इतिहास, मिनी गोल्फ के मिक्स डबल में  बनें राष्ट्रीय चैंपियन

✅ नई तहरीक : दुर्ग  

नागपुर में आयोजित 9 वीं सीनियर मिनी गोल्फ राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य से विविध केटेगरी में 40 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। टीम मैनेजर हेमन्त खुटे ने बताया कि  नाक आउट पद्धति से खेली गई स्पर्धा के लिए प्रदेश की टीम में महासमुंद जिले से सर्वाधिक खिलाड़ियों का चयन किया गया। नेशनल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन दावड़ा यूनिवर्सिटी, रायपुर में हुई चयन स्पर्धा में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। 
    हेमंत ने आगे बताया कि प्रतियोगिता में झलप निवासी एसएम इमरान व तबस्सुम ने मिक्स डबल इवेंट में भाग लेकर बिना कोई मैच हारे शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चैंपियन का गौरव हासिल किया। उन्होंनें स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। प्रदेश की मिक्स डबल टीम में शामिल इमरान व तबस्सुम ने केरल, तमिलनाडु, हरियाणा व ओडिशा जैसी मजबूत टीम को हराकर एक नया कीर्तिमान बनाते हुए जिले व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। 
    प्रदेश टीम के मैनेजर व मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी हेमन्त खुटे को भी राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में रेफरी की भूमिका निभाने के लिए अतिथियों ने मंच पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रदेश महिला टीम के कोच भिलाई के सुरेंद्र कुमार भगत थे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने