✒ न्यूयार्क : आईएनएस, इंडियाअमरीका में एक फ़िल्म में इस्तिमाल होने वाले मशहूर मॉडल के महंगे जूते चोरी करने वाले शख़्स को बीस साल बाद गिरफ़्तार कर एक साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई है।
अमरीकी फ़िल्म दी विज़र्ड आफ़ औज़ में अदाकारी करने वाली जोडी गारलैंड के पहने हुए मशहूर सुर्ख़ जूते उन्नीस साल कब्ल 2005 में उनके घर से चोरी हो गए थे। जूतों की चोरी करने वाला शख्स टेरी मार्टिन बीस साल बाद पुलिस की पकड़ में आया जिसे अदालत ने एक साल कैद की सजा सुनाई है। वो कुछ अर्से की सज़ा काट चुका है। खबर के मुताबिक़ 76 साला मार्टिन ख़राबी सेहत की वजह से पेरोल पर रहेगा। उसका ज्यादातर वक्त हस्पताल में ईलाज मुआलिजे में गुजरेगा।
सुर्ख़-रंग जूतों पर क़ीमती हीरे जड़े हुए हैं जो 2005 में गार लैंड म्यूज़ीयम से अचानक ग़ायब हो गए थे। मार्टिन ने कहा कि उसने ये सोच कर जूते चुराए थे कि उनमें असली याक़ूत जड़े हुए हैं। वह उन्हें ब्लैक मार्केट में बेचने की कोशिश कर चुका था। कई साल गुज़रने के बाद जूतों की पतासाजी के लिए उसके ईनाम की रकम काफी बढ़ा दी गई थी। जूतों में दिलचस्पी रखने वाली एक पार्टी ने उसके लिए 1 मिलियन डालर की पेशकश की थी। नॉर्थ डकोटा के इस्तिग़ासा ने फ़िलहाल उसकी क़ीमत तक़रीबन 3.5 मिलियन डालर बताई है।
महिकमा इन्साफ़ ने कहा कि सुर्ख़ जूता अमरीकी सिनेमा की तारीख़ में सबसे मशहूर लवाज़मात (वस्तु) में से एक है।