सफाई और जायरीनों की सहूलत पर रहेगा खुसूसी जोर
✒ नई तहरीक : बिलासपुर
हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्ला अलैह, लुतरा शरीफ की दरगाह में मास्टर प्लान के तहत होगा तरक्कीयाती काम। यह फैसला दरगाह इंतेजामिया कमेटी के अहलकारों की बैठक में लिया गया। इतवार को चेयरमैन इरशाद अली की सदारत में मुनाकिद बैठक में दरगाह शरीफ के तरक्कीयाती कामों के तनाजुर में मुतअदिदद फैसले लिए गए।
बैठक में दरगाह शरीफ की मुनज्जम तरक्की के लिए मास्टर प्लान बनाए जाने के लिए जानकर इंजीनियरों की मदद लेने के अलावा दरगाह शरीफ की मुनज्जम तरक्की कैसे हो, इस बात को लेकर कमेटी के अहलकारों व अराकीन ने राय शुमारी की। इस मौके पर तमाम तरह के करारदाद (प्रस्तावों) को मंजूरी दी गई। रियासती और जिला हुक्काम की मदद से दरगाह कैंपस में तमाम तरह की बुनियादी सहूलतें जुटाने की कोशिश किए जाने का फैसला लिया गया। दरगाह कैंपस में रियासती हुकूमत की मदद से 50 लाख रुपए की लागत से मुसाफिर खाना की तामीर कराई जाएगी। इसके अलावा दरगाह कैंपस से लेकर मेन रोड तक 1 किमी की चौड़ी आरसीसी नाली बनवाई जाएगी ताकि कैंपस में पानी का जमाव ना होने पाए। इसके लिए इस्टीमेट तैयार किया जा चुका है। निस्तारी व पीने के पानी के लिए जगह-जगह रखी पानी की टंकियों से हो रहे लिकेज की रोकथाम के लिए जरूरी इकदामात किए जाएंगे ताकि गैर जरूरी के जमाव और बहाव से इमारत और कैंपस को बचाया जा सके। वर्किंग कमेटी ने इसके लिए डिप्टी सीएम पीएचई वजीर से मि लकर 1 लाख लीटर की पानी टंकी बनवाने की मांग का फैसला लिया है। टंकी का कनेक्शन दरगाह, मस्जिद और मदरसा सहित लंगर खाने में दिया जाएगा। इससे गैर जरूरी पानी की बर्बादी पर जहां रोक लगेगी वहीं कैंपस भी साफ सुथरा बना रह सकेगा।
बैठक में जायरीन की बढ़ती भीड़ के मदद् नजर उनकी सहूलत के लिए कई फैसले लिए गए ताकि बदइंतजामी न हो। बैठक में मुकामी ग्राम पंचायत लूतरा और जायरीन की मदद से लुतरा शरीफ में मुनज्जम तरक्की कराने पर बात हुई। इसे लेकर जिला कलेक्टर से भी बात हो चुकी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ रियासत समेत दरगाह लुतरा शरीफ में दीगर रियासत से भी बड़ी तादाद में जायरीन आते हैं। इसे देखते हुए मुकामी दुकानदारों और ग्राम पंचायत के डेलीगेशन के साथ साफ-सफाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। मदरसे में जदीद ताअलीम को बढ़ावा देने के लिए काबिल असातजा की तरर्रुरी किए जाने का भी फैसला लिया गया ताकि बच्चे न सिर्फ उर्दू, अरबी बल्कि इंग्लिश, गणित और उनकी दिलचस्पी के दीगर सब्जेक्ट भी पढ़ सकें। दरगाह की बाउंड्री वॉल के सामने दीदाजेब डेकोरेशन कराया जाएगा। एनटीपीसी की मदद से मर्दों व ख्वातीन के लिए सभी सहूलत से आरास्ता ट्वायलेट बनवाया जाएगा।
बैठक में दरगाह लूतरा शरीफ इंतजामिया कमेटी के सदर इरशाद अली, नायब सदर मोहम्मद सिराज रायपुर, सेकेटरी रियाज अशरफी सीपत, नायब सेक्रेटरी गुलाम रसूल साबरी रायगढ़, खजांची रोशन खान लूतरा, अराकीन व मुस्लिम जमात लुतरा शरीफ के सदर हाजी अब्दुल करीम बेग लुतरा, फिरोज खान खादिम दादी अम्मा खम्हरिया, हाजी मोहम्मद जुबेर महमूद रायपुर, महबूब खान कोरबा, मोहम्मद कुद्दुस कुरैशी चांटीडीह व अब्दुल रहीम खान चांपा वगैरह मौजूद थे।
गौरव पथ की तर्ज पर सड़क बनाने हुकूमत को भेजा करारदाद
सीपत बलौदा मेन रोड से गार्डन के दोनों ओर से दरगाह तक गौरव पथ की तर्ज पर सड़क की तामीर कराने शासन से खत-ओ-किताबत की गई है। सड़क की तामीर में लगभग डेढ़ करोड़ का खर्च आएगा इसमें बिजली, नाली और पाथवे भी शामिल है।
यौमे जम्हूरिया में कमेटी चलाएगी पेन का लंगर
दरगाह इंतेजामिया कमेटी 26 जनवरी को यौमे जम्हूरिया के मौके पर मदरसा फौजाने बाबा इंसान अली शाह में परचम कुशाई के बाद "एक रोटी कम खाओ, लेकिन बच्चों को खूब पढ़ाओ" का पैगाम देते हुए पेन, कॉपी का लंगर चलाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ