Top News

बाबा ताज की यौमे पैदाईश पर की अमन व सलामती की दुआएं

बाबा ताज की यौमे पैदाईश पर की अमन व सलामती की दुआएं

नई तहरीक : भिलाई

हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्ला अलैह के आस्ताने पर 27 जनवरी को हजरत की यौम ए पैदाइश पूरी शान ओ शौकत के साथ मनाई गई। इस दौरान हजरत बाबा ताज के आमद की खुशियां मनाते हुए केक काटा गया जिसे वहां मौजूद अकीदतमंदो एवं जायरीनों में तक्सीम किया गया। 
    हज़रत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति, भिलाई की सदर ताज अंजुम ताजी की जानिब से मुनाकिद खवातीन की तकरीर में आलिमा शहाना नूरी बरकाती (सिमगा) ने बाबा ताजुद्दीन की शख्सियत और उस दौर के इंसानों के बीच मेल-मिलाप व यकजहती को बढ़ावा देने वाले इकदामात का जिक्र किया। फातिहा ख्वानी के बाद सभी ने मुल्क में अमन व भाई-चारा कायम रहने की दुआएं की। सदर हज्जन बदरूनिशा ताजी एवं गद्दीनशीन मोहम्मद सादिक ताजी सहित तमाम लोगों ने खैर ओ बरकत की दुआएं मांगी और इसके बाद सैंकड़ों लोगों ने आम लंगर में शिरकत की।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने