Top News

यौमे जम्हूरिया के मौके पर आल इंडिया मंसूरी समाज़ ने निकाली तिरंगा यात्रा

यौमे जम्हूरिया के मौके पर आल इंडिया मंसूरी समाज़ ने निकाली तिरंगा यात्रा

मोहम्मद हाशम अली : अजमेर 

यौमे जम्हूरिया के मौके पर 26 जनवरी की शाम आल इंडिया मंसूरी समाज़ के अराकीन की जानिब से मुल्क में अमन-ओ-आमान, भाईचारगी और तरक्की के लिए महावीर सर्किल से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर मंसूरी समाज के अराकीन अपने हाथों में मखमली चादर और अक़ीदत के फूल तिंरगा झंडा थामें हुए थे। यात्रा हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला अलैह के आस्ताने पर पहुंची जहां खादिम सय्यद शेख जादा मख़सूद चिस्ती के साथ चादर पेश की गई। इस मौके पर मआशरे के लोगो की दस्तार बंदी कर मुल्क मे अमन-ओ-आमान व भाईचारगी की दुआ की गई। 
यौमे जम्हूरिया के मौके पर आल इंडिया मंसूरी समाज़ ने निकाली तिरंगा यात्रा

    यात्रा में आल इंडिया मंसूरी समाज़ के रियासती सदर रियाज़ अहमद मंसूरी, मारवाड़ पट्टी 84 खेड़ा के सदर हाजी निज़ाम मंसूरी, डॉक्टर फकरुदीन मंसूरी भीलवाड़ा, शरीफ मंसूरी व ख़िदमतगार कमेटी मंसूरी समाज़ अजमेर के हाजी सलामुद्दीन मंसूरी, हाजी जमालुद्दीन जेठाना, हाजी हिसामुद्दीन किसनगढ़, इमाम मंसूरी, रईस मंसूरी, मुस्तकिम मंसूरी, सलामुद्दीन मंसूरी, जाकिर मंसूरी, शब्बीर मंसूरी, नूर मंसूरी, गुड्डू मंसूरी, उमर मंसूरी, इमरान मंसूरी, मोहम्मद अज़हर, शानू मंसूरी समेत अजमेर जिला मदरसा कमेटी के सदर आरिफ़ हुसैन वगैरह मौजूद थे। 
यौमे जम्हूरिया के मौके पर आल इंडिया मंसूरी समाज़ ने निकाली तिरंगा यात्रा


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने