Top News

जंग के आगाज से अब तक तकरीबन 104 मस्जिदें हो चुकी शहीद

हम्मास ने की यूनेस्को से गाजा की तारीखी इमारतों को बचाने की अपील

जंग के आगाज से अब तक तकरीबन 104 मस्जिदें हो चुकी शहीद
- File Photo

गाजा : आईएनएस, इंडिया 

हम्मास ने गुजिश्ता जुमा के रोज अकवाम-ए-मुत्तहिदा के सकाफ़्ती इदारे यूनेस्को से अपील की है कि वो गाजा की पट्टी में तारीखी इमारतों की हिफाजत करे, और कहा कि इसराईल के हमले ने फलस्तीनी इलाके के कदीम तरीन चर्च, आखिरी तुर्क हमाम और सदियों कदीम मसाजिद को खन्डरात में बदल दिया है। 
    सोशल मीडीया पर पोस्ट की गई फूटेज और तसावीर में गजा शहर की सबसे बड़ी और कदीम मस्जिद ‘उमरी अल-कबीर’ जो हजरत उमर फारूख के नाम से मंसूब थी, के मलबे का ढेर दिखाया गया है। तसावीर में इर्दगिर्द के इलाके की तबाही के साथ ही जो कम अज कम पांचवीं सदी से ईसाईयों और मुस्लमानों का मुकद्दस मुकाम रहा है, मस्जिद के सिर्फ मीनार ही बरकरार दिखाई दे रहे हैं। हम्मास की आसार-ए-कदीमा की वजारत ने इसराईली फौज की तरफ से तारीखी और आसार-ए-कदीमा के मुकामात की तोड़फोड़ की मुजम्मत की है, जिसने 7 अक्तूबर को हम्मास के अस्करीयत पसंदों के इसराईल पर हमले के बाद से गाजा की पट्टी पर मुसलसल बमबारी की है। इसराईली हुक्काम का कहना है कि इसराईल की तारीख के बदतरीन हमले में जिसमें तकरीबन 1,200 अफराद हलाक हुए, उनमें ज्यादा-तर आम शहरी थे। हम्मास के जेर-ए-इंतिजाम इलाके की वजारत-ए-सेहत के ताजा-तरीन आदाद-ओ-शुमार के मुताबिक, इसराईल की इंतिकामी मुहिम में गाजा में तकरीबन 17,500 अफराद हलाक हो चुके हैं , जिनमें ज्यादा-तर खवातीन और बच्चे हैं। हम्मास की वजारत ने कहा कि दुनिया और यूनेस्को को इस अजीम तहजीबी और सकाफ़्ती विरसे को महफूज रखने के लिए हरकत में आना चाहिए। 
    वजारत का अंदाजा है कि जंग के आगाज से तक 104 मसाजिद को मिस्मार किया जा चुका है। हम्मास ने कहा कि उमरी जामिआ मस्जिद और गाजा शहर में वाके मस्जिद उसमान बिन कशर को जुमेरात और जुमा को फिजाई हमलों का निशाना बनाया गया। हम्मास ने हमाम एलिसा मारा' की तबाही की •ाी मुजम्मत की, जो इस इलाके में तुर्क तर्ज़ का आखिरी हमाम है, जहां गाजा के बाशिंदे 1000 साल से ज्यादा अर्से से गुसल के लिए जा रहे थे। हम्मास ने कहा कि तीन गिरजा-घरों को •ाी तबाह कर दिया गया है, जिनमें 1,000 साल पुराना यूनानी आथोर्डोक्स चर्च •ाी शामिल है। ये पुराने गजा के तारीखी इलाके के मर्कज में था, वहां बड़ी तादाद में लोग पनाह लिए हुए थे, अक्तूबर के आखिर में इस पर •ाी हमला किया गया। गजा के तामीराती विरसे को इसराईल और हम्मास के दरमयान पिछली जंगों के दौरान •ाी नुक़्सान उठाना पड़ा था। हम्मास ने 2007 से इस तंग इलाके पर हुक्मरानी की है। इसराईल, अपनी तरफ से, हम्मास पर बारहा इल्जाम लगाता रहा है कि वो अपने जंगजूओं को बचाने के लिए मसाजिद, स्कूलों और दीगर शहरी इनफरास्ट्रक्चर का इस्तिमाल कर रहा है, जबकि हम्मास उसकी तरदीद करता है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने