✒ कानपूर : आईएनएस, इंडिया यूपी के कानपूर से एक हैरानकुन मुआमला सामने आया है। यहां कुली बाजार के इलाके में एक शौहर ने अपनी बीवी को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दी क्योंकि उसने ब्यूटी पार्लर जाकर अपनी •ावें बनवा ली थीं।
शौहर ने हमेशा की तरह उसे वीडीयो काल की थी लेकिन जब उसने देखा कि खातून ने अपनी •ावें बनवाई है तो वो गुस्से में आ गया। उसने पूछा, क्या तुमने अपनी •ावें बनवाई हैं, बीवी ने कहा, हाँं मैंने अपनी •ावें बनवाई हैं। ये सुनकर वो गुस्से में आ गया और अपनी बीवी को गालियां देने लगा। उसके बाद उसने अपनी बीवी को सीधे तीन तलाक दे दी। खातून का कहना है कि वो अपने शौहर को बार-बार फोन करती रही लेकिन उसने उसकी काल का जवाब नहीं दिया। खातून का कहना है कि उसके ससुराल वाले •ाी उसके शौहर का साथ दे रहे हैं। वो कह रहे हैं कि उनके बेटे ने ठीक किया है। अब परेशान खातून ने अपने शौहर समेत ससुराल के 5 अफराद के खिलाफ पुलिस में मुकद्दमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मुआमले की जांच कर रही है।
खातून की शादी 17 जनवरी 2022 को फूलपूर, प्रयाग राज के रहने वाले सलीम से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। शादी के बाद सलीम 30 अगस्त 2023 को मुलाजमत के लिए सऊदी अरब चला गया। जबकि खातून अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी। उसका इल्जाम है कि उसके शौहर के सऊदी अरब जाने के बाद उसके ससुराल वालों ने उसे जहेज के लिए हिरासाँ करना शुरू कर दिया। परेशान हो कर वो अपने वालदैन के घर वापिस आ गई और वहीं रहने लगी। हालांकि दोंनों फोन पर बात करते रहे।
अक्तूबर में जब सलीम ने खातून को फोन किया तो उसने पूछा कि क्या उसने अपनी •ांवें बनवाई हैं। औरत ने जवाब दिया हाँ, उसने अपनी •ावें सेट करवाई है। यह सुनकर सलीम को गुस्सा आ गया और उसने खातून को सीधे तलाक ही दे दी। खातून ने बताया कि सलीम पुराने ख़्यालात के हैं। उसे मेरा पार्लर जाना पसंद नहीं है, उसे मेरा मेक-अप •ाी पसंद नहीं है। मेरे ससुराल वाले •ाी मेरा साथ नहीं दे रहे। मैंने उसे कई बार बुलाया लेकिन वो नहीं माने और मुझे तीन तलाक दे दी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मुआमले में मजीद कार्रवाई की जा रही है।
बीवी कराटे की माहिर और बहुत मारती है, अमीराती शहरी तलाक के लिए अदालत पहुंचा
दुबई : मुत्तहदा अरब अमीरात के शहरी ने कराटे में 'ब्लैक बेल्ट' अहलिया से बार-बार पिटने पर तलाक के लिए अदालत से रुजू किया है। अमीरात उल-यौम के मुताबिक अमीराती शहरी ने दुबई में आइली उमूर (पारिवारिक मामले) की अदालत में तलाक की दरखास्त दी है। अमीराती शहरी के बाकौल उसकी अहलिया मुबय्यना तौर पर उसे बहुत मारती है। दुबई में आइली उमूर की अदालत के सरबराह जस्टिस उबैद अल मतवा ने बताया कि आइली उमूर के कानून में नई तरामीम (संशोधन) के तहत तलाक का मुतालिबा करने वाले को इस बात का पाबंद बना दिया गया है कि वो खुद को पहुंचने वाले नुक़्सान का सबूत पेश करे। ये पाबंदी अलहदगी के फैसले को मुश्किल बनाने के लिए लगाई गई है। उन्होंने बताया कि तलाक का मुतालिबा खवातीन ही नहीं मर्द •ाी करते हैं। बाअज मर्द ऐसे हैं, जो अहलिया से पहुंचने वाले नुक़्सान से बचने के लिए तलाक की दरखास्त कर रहे हैं। मिसाल के तौर पर नए केस में तलाक का मुतालिबा करने वाले अमीराती शहरी का कहना है 'उसकी अहलिया कराटे में ब्लैक बेल्ट है और वो उसे बार-बार मारती है। जस्टिस उबैद अल मतवा ने कहा कि आइली उमूर के कानून ने मंगनी से हर मरहले तक की तफसीलात बयान कर दी हैं। खानदानी जिंदगी को मुनज्जम कर दिया है। तहाइफ, मेहर, मुताल्लिका फरीकों के किरदार और शादी के फरीकों से मुताल्लिक तमाम उमूर मुतय्यन हैं। उन्होंने कहा कि तरमीम के तहत तलाक का मुतालिबा करने वाले को साबित करना होगा कि उसे फरीक सानी से नुक़्सान कब और कैसे पहुंचा, 'अगर मुतास्सिरा फरीक ने नुक़्सान साबित कर दिया तो ऐसी सूरत में उसके मुतालिबे पर तलाक का फैसला सादर हो जाएगा। साबित ना करने पर आइली उमूर का जज फरीकैन के तनाजआत तै कराने और मुसालहत के लिए दो सालस तायनात करेगा। अगर मुसालहत ना हो सकी तो दरपेश हालात के मुताबिक फैसला सादर होगा।अमरीका : बीवी को चाकू के 17 वार कर गाड़ी से कुचलने वाले को उम्रकैद
न्यूयार्क : अमरीका की रियासत फ्लोरीडा में एक शहरी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है जिसने अपनी बीवी को सफाकाना तरीके से कत्ल किया था। रिपोर्ट के मुताबिक ये वाकिया 2020 में एक हस्पताल के पार्किंग एरिया में पेश आया था जहां उस शख़्स की बीवी बतौर नर्स काम करती थीं। रिपोर्ट के मुताबिक फ्ल्पि मैथयू ने जुमे को अपनी बीवी के फ्रस्ट डिग्री कतल के इल्जाम का कोई दिफा नहीं किया। रिपोर्ट के मुताबिक इस दरखास्त के बाद वो मुजरिम मौत की सजा के इमकान से बच गया है। 26 साला उसकी बीव एक हस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थीं। सन 2020 में उनके शौहर ने उन पर चाकू के 17 वार किए। पुलिस के मुताबिक शौहर ने उसे गाड़ी में बंद कर के उस पर चाकू के वार किए और बाद में उन्हें नीचे गिरा कर उनके जिस्म पर गाड़ी •ाी चढ़ा दी थी।उसकी बीवी के साथी कारकुनों में से एक ने बाद में बताया कि मैथ्यू ने अपनी बीवी पर गाड़ी ऐसे चलाई जैसे वो किसी सड़क का स्पीड ब्रेकर हो। जब वहां उसकी बीवी के दीगर साथी जमा हुए तो वो चीख रही थी कि मेरा एक बच्चा •ाी है। उसकी बीवी का खानदान इस गहरे नुक़्सान से गमजदा है। हालांकि उसके एक कजन का कहना है कि उसकी माँ इस बात पर मुतमइन हैं कि अब उनकी बेटी का कातिल उम्र•ार जेल में रहेगा।