✒ अहमदाबाद : आईएनएस, इंडिया
गुजरात के अहमदाबाद जिÞले में एक हैरत-अंगेज मुआमला सामने आया है जहां बेटी के लव मैरिज कर लेने से परेशान एक पूरे कुनबे ने जहर खा कर इजतिमाई खुदकुशी की कोशिश की। इस कोशिश में दो लोगों की मौत हो गई जबकि बाकी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।पुलिस के मुताबिक लड़की के वालदैन और उसके दो भाईयों ने मुबय्यना तौर पर जहर खा लिया जिसमें लड़की के वालिद और एक भाई की मौत हो गई है। मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक मुताल्लिाक थाने के एक अफ़्सर ने बताया कि एक लड़की ने तकरीबन एक साल कबल एक शख़्स से लव मैरिज कर ली थी। इसकी वजह से लड़की के वालदैन और सभी भाई नाखुश थे। उन्होंने मजीद बताया कि दुष्यंत, उनकी बीवी संगीता और दोनों बेटों किरण और मनोज (सभी नाम बदले हुए) मंगल की शब मुबय्यना तौर पर जहर खा लिया। अफ़्सर का कहना है कि दुष्यंत और उनके बड़े बेटे किरण ्रकी मौत हो गई जबकि बीवी और छोटा बेटा अस्पताल में जेर-ए-इलाज है।
पुलिस अफ़्सर का कहना है कि पड़ोसियों ने वाकिये के बारे में पता चलते ही एंबूलेंस बुलाई और पुलिस को खबर दी। उन्हें प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने बाप और बड़े बेटे को मुर्दा करार दे दिया। उन्होंने बताया कि दुष्यंत की बेटी के ससुराल वालों समेत 18 लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के इल्जाम में एफआईआर दर्ज की गई है।