Top News

अल अजीज मस्जिद में मआशरे के शहर सदर का हुआ ईस्तकबाल

15 सफर उल मुजफ्फर 1445 हिजरी
सनीचर, 02 सितंबर, 2023
अकवाले जरीं
‘अल्लाह के जिक्र के बिना ज्यादा बातें न किया करो, ज्यादा बातें करना दिल की कसादत (सख्ती) का सबब बनता है और सख्त दिल शख्स अल्लाह को पसंद नहीं।’
- मिश्कवात
--------------------------------------------- 
अल अजीज मस्जिद में मआशरे के शहर सदर का हुआ ईस्तकबाल

नई तहरीक : राजनांदगांव

अल अजीज-मस्जिद, इंदामारा में शहर व ऐतराफ के नव मुंतखिब सदर का फूलों का गुलदश्ता भेंटकर इस्तकबाल किया गया। आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने राज्य वफ्फ बोर्ड की गाईड लाईन के मुताबिक शफफाफ और मुंसिफाना इंतेखाबात में जम्हूरी तरीके से मुंतखिब शहर व ऐतराफ के जामा मस्जिद के सदर हाजी रईस अहमद शकील को मुबारकबाद दी। इस जुमरे में मुल्क के जानेमाने सरमायाकार (उद्योगपति) बहादुर अली को उनके अमेठी, जगदीशपुर (उप्र) में बने नए प्लांट के लिए हाजी रईस अहमद शकील के साथ मौजूद शहर के सभी 51 वार्ड के मुस्लिम मआशरे के मुअम्मर हजरात व नौजवानों ने गुलदश्ता देकर मुबारकबाद दी। 
    आईबी गु्रप के सरबराह जनाब बहादुर ने शहर जामा मस्जिद (शहर ऐतराफ) राजनांदगांव के नए मुंतखिब सदर रईस अहमद शकील को मुबारकबाद देते हुए कहा कि मआशरे ने आपको अपने बेहतर कल के लिए बहुत ही भरोसे से चुना है। आप मुस्लिम मआशरे के बेहतर मुस्तकबिल के लिए मदारिस व खानगाहों की तमीरात के साथ-साथ मआशरे की फलाह व बहबूद के लिए बेहतरीन काम करें। यह जानकारी मआशरे के सैय्यद अफजल अली ने दी।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने