✒ कुवैत सिटी : आईएनएस, इंडिया
कुवैत में दुल्हन ने निकाह के फौरी बाद ही अदालत से निकाह रद्द करने की दरखास्त कर दी। उकाज अखबार के मुताबिक निकाह की कानूनी कार्रवाई मुकम्मल होने पर नया जोड़ा अदालत से निकल रहा था, उसी दौरान दुल्हन किसी चीज से उलझ कर गिर गई। ये देखकर दूल्हे ने उसे ‘गबीह’ (बेवकूफ) कह दिया, दुल्हन इस मजाक पर नाराज हो गई और उल्टे पैर अदालत जाकर जज से निकाह रद्द करने की दरखास्त कर दी।जज ने दरखास्त कबूल करते हुए निकाह के ठीक तीन मिनट बाद निकाह रद्द करने के दस्तावेज जारी कर दिए। बताया जाता है कि नया जोड़ा कुवैत में मुकीम है। दोनों निकाह के बाद अभी शौहर और अहलिया की हैसियत से अदालत से बाहर भी नहीं आ पाए थे कि अलहदगी का फैसला हो गया। इस सिलसिले में इसे कुवैत की तारीख का मुख़्तसर तरीन निकाह करार दिया जा रहा है।
लीबिया : एक हफ़्ता मलबे तले दबे रहने वाली दो बच्चियों का टीम ने किया रेस्क्यू
तेरहबुल्स : इमदादी टीम ने लीबिया में तबाहकुन सैलाब से मुतास्सिरा साहिली शहर दरना में मलबे के नीचे से दो बच्चियों को जिंदा निकाल लिया। ख़्याल रहे कि इस खौफनाक तूफान में दरना शहर में हजारों अफराद हलाक हो चुके हैं। लीबिया की हिलाल अहमर टीम ने ऐलान किया कि गुजिश्ता इतवार को इमदादी कारकुनों को दो लड़कीयां जिंदा मिली हैं, जिन्हें मलबे तले कई दिन गुजारने के बाद मोजजाना तौर पर बचा लिया गया।ये लड़कियां एक ऐसे वक़्त में मलबे से निकाली गईं, जब इमदादी सरगर्मियां और लापता अफराद की तलाश की कोशिशें बैन-उल-अकवामी तआवुन से जारी हैं। हिलाल अह्मर ने दरना शहर में सैलाब से तबाह होने वाली इमारत के मलबे तले दब जाने वाली इन दो लड़कियों को जिंदा निकालने का वीडीयो क्लिप शाइआ किया है। दोनों बच्चियों को फौरी तौर पर जरूरी तिब्बी इमदाद दी गई। रेस्क्यू काम की मुश्किल के बावजूद तबाहशुदा मकानों और इमारतों के नीचे से मजीद लोगों के जिंदा मिलने की उम्मीद है, हालांकि वक़्त गुजरने के साथ ये उम्मीद दम तोड़ रही है। इस दौरान रेस्क्यू टीमों और एंबूलेंस सर्विसिज ने लाशों के गलने और सड़ने के नतीजे में सेहत के तूफान से मुतास्सिरा इलाकों में वबाएं फैलने के खतरे से खबरदार किया है।