Top News

उर्दू अकादमी ने किया शहर के गायक कलाकारों को सम्मानित

उर्दू अकादमी ने किया शहर के गायक कलाकारों को सम्मानित

नई तहरीक : दुर्ग

शासन की पहल पर प्रदेश के सभी शहरों में छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा मुशायरा आयोजित कराया जा रहा है। इस सिलसिले में 18 मार्च को गोंडवाना भवन, सिविल लाईन में मुशायरा व उर्दू अदब के फरोग के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा थे। अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष रघुनाथ वर्मा ने की। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, इदरीश गांधी, डा. नजीर अहमद कुरैशी, एमआर खान, शायर इसराईल बेग ‘शाद’ बिलासपुरी और आलोक नारंग विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। 
उर्दू अकादमी ने किया शहर के गायक कलाकारों को सम्मानित
    कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम कव्वाल  शारिक अली मन्नी, छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, संगीत के क्षेत्र से सांई म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर हाजी मिर्जा साजिद बेग व सालाना उर्सपाक कमेटी, पुराना बस स्टैंड के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा, सहकारी मर्यादित बैंक के अध्यक्ष रऊफ कुरैशी, तुलसी सोनी सहित अन्य विशिष्ठ जनों का प्रतीक चिन्ह, शाल, सिपास नामा तथा पुष्प माला से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने