19 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
इतवार, 12 मार्च 2023
नई तहरीक : रायपुर
समाजवादी पार्टी मुल्क में होने वाले लोकसभा इंतेखाब की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है। समाजवादी पार्टी के कौमी सदर अखिलेश यादव कोलकाता में इसके लिए रणनीति तय करेंगे।  |
पार्टी के रियासती सदर तनवीर अहमद |
कोलकाता में होने वाली समाजवादी पार्टी की अहम बैठक में लोकसभा का पूरा खाका तैयार होगा। बैठक में समाजवादी पार्टी अपना किरदार तय करेगी। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सहित दीगर रियासतों में सहयोगी दलों को हिमायत देगी। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए कौमी सतह पर बनने जा रहे गठबंधन को लेकर भी यह अपनी भूमिका तय करेगी। सपा ने वजीरे आजम ओहदे के लिए मुखालिफ दावेदार में किसी के नाम की हिमायत नहीं की है। कौमी सदर अखिलेश यादव पश्चिमी बंगाल की वजीरे आला ममता बनर्जी, तेलंगाना के वजीरे आला चंद्रशेखर राव, बिहार के वजीरे आला नितीश कुमार, तमिलनाडु के वजीरे आला एमके स्टालिन से विपक्षी एकता के मुद्दे पर गुफ्तगू कर चुके हैं। बैठक में सियासी व इक्तेसादी मुद्दे पास किए जाएंगे। समाजवादी पार्टी के कौमी सदर अखिलेश यादव के भरोसेमंद सिपाही छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी के रियासती सदर तनवीर अहमद बैठक में छत्तीसगढ़ की अगुवाई करेंगे और यहां की सियासत की दशा और दिशा पर बैठक में अपने अहम सुझाव देगे।nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav