Top News

रमजान उल मुबारक का चांद नजर नहीं आया, जुमा को होगी रमजान उल-मुबारक पहली तारीख

29 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
बुध, 22 मार्च 2023

मुल्कभर की रवैय्यत हिलाल कमेटियों का मुत्तफिका ऐलान
सउदी में नजर आया चांद, कल पहला रोजा
रमजान उल मुबारक का चांद नजर नहीं आया, जुमा को होगी रमजान उल-मुबारक पहली तारीख

नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
आज यानी 22 मार्च को हिन्दोस्तान की मुख़्तलिफ रियास्तों में रवैय्यत हिलाल कमेटियों और मुस्लिम इदारों के जिम्मादारान ने रमजान उल-मुबारक का चांद देखने का एहतिमाम किया, लेकिन किसी भी जगह से दीदार की खबर सामने नहीं आई। 


    मर्कजी रवैय्यत हिलाल कमेटी, जामा मस्जिद दिल्ली ने रमजान उल-मुबारक के चांद से मुताल्लिक बयान जारी कर कहा है कि बुध को माह-ए-रमजान उल-मुबारक का चांद मुल्क के किसी हिस्से में नजर नहीं आया। लिहाजा मर्कजी रवैय्यत हिलाल कमेटी जामा मस्जिद दिल्ली के इजलास में फैसला किया गया कि यकम रमजान मुबारक 24 मार्च 2023 जुमा के रोज है। वहीं इमारत शरयह बिहार, उड़ीसा और झारखंड (फुलवारी शरीफ, पटना दफ़्तर) के जरीया भी हिन्दोस्तान में रमजान उल मुबारक का चांद आज ना देखे जाने की जानकारी दी गई है।
    जारी बयान में इदारा ने लिखा है कि मुफ़्ती अंजार आलिम कासिमी साहिब काजी शरीयत मर्कजी दारुल कजा इमारत शरयह बिहार, उड़ीसा और झारखंड फुलवारी शरीफ, पटना ने ऐलान किया है कि मोरखा 29 शाबान 1444 हिजरी बमुताबिक 22 मार्च 2023 रोज बुध को फुलवारी शरीफ और इसके एतराफ में रमजान उल-मुबारक का चांद नजर नहीं आया और मुल्कभर में कहीं से भी चांद नजर आने की कोई इत्तिला मौसूल नहीं हुई है, इसलिए 30 शाबान की रवैय्यत का एतबार करते हुए मौरखा 24 मार्च 2023 रोज जुमा को रमजान उल-मुबारक की पहली तारीख करार पाई है। 

सउदी में नजर आया चांद

आज सऊदी अरब में चांद नजर आया है इसलिए वहां 23 मार्च यानी जुमेरात को पहला रोजा रखा जाएगा। इससे पहले 21 मार्च को अरब देशों की चांद कमेटियों ने चांद देखने की कोशिश की लेकिन चांद नहीं दिखा। ऐसे में शाबान का महीना 30 दिनों का हो गया है। आज खाड़ी देशों में चांद नजर आ गया है इसलिए सभी अरब देशों में 23 मार्च को पहला रोजा होगा। 
    हिंदूस्तान में दिल्ली समेत लखनऊ, पटना, भोपाल और असम से खबर आ रही है कि किसी भी जगह पर चांद नहीं देखा गया है।  मुल्क में मगरिब की नमाज के बाद से ही जगह-जगह लोग अपनी छतों पर रमजान का चांद तलाशते नजर आए लेकिन किसी को भी चांद नहीं नजर आया। 
    बांग्लादेश इस्लामिक फाउंडेशन के मुताबिक बांग्लादेश में रमजान का चांद नजर नहीं आया है। ऐसे में बांग्लादेश में भी जुमे से रोजा रखा जाएगा। उधर रुएत-ए-हिलाल कमेटी ने पाकिस्तान में रमजान का चांद नजर नहीं आने की जानकारी दी है। 
मुल्क में रुएत-ए-हिलाल कमेटी ने दफ्तर का नंबर जारी कर दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई और कोलकाता के मुसलमानों से चांद नजर आने पर 24603597, 24513246, 24576832, 24521088 मोबाइल नंबर 9866112393, 9391964951, 9885151354, 900008138 पर इत्तेला देने की गुजारिश की है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने