Top News

हाजी अशफाक सुन्नी हनफी मस्जिद छोटा पारा के मुतवल्ली मुंतखब

23 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
जुमेरात, 16 मार्च 2023

महापौर एजाज और सीनियर सोशल वर्कर अनवर ढेबर ने दी मुबारकबाद
हाजी अशफाक सुन्नी हनफी मस्जिद छोटा पारा के मुतवल्ली मुंतखब

नई तहरीक : रायपुर 
सुन्नी हनफी मस्जिद, छोटापारा, बैजनाथ पारा मस्जिद के मुतवल्ली का 15 मार्च को हुए इंतेखाब में हाजी अशफाक कुरैशी ने फतह हासिल की। 
    छोटापारा मस्जिद के मुतवल्ली इंतेखाब को लेकर मआशरे में खासी गहमागहमी देखने में आई। मुस्लिम हाल, बैजनाथपारा में हुए इंतेखाब में दो दावेदार साबिक मुतवल्ली हाजी गुलाम महमूद कादरी उर्फ मुन्ना भाई सीढ़ी निशान और हाजी डाक्टर मोहम्मद अशफाक कुरैशी कलम निशान के साथ चुनाव मैदान में थे। जमात के तकरीबन 651 वोटर्स में से 550 वोटर्स ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। साबिक मुतवल्ली गुलाम महमूद कादरी को कुल 233 वोट मिले जबकि उनके मुकाबले हाजी डाक्टर मोहम्मद अशफाक कुरैशी 317 वोट पाकर 84 वोट से फतहयाब हुए। नव मुंतखिब मुतवल्ली का दौरानिया तीन साल का होगा। इंतेखाबी अमल पूरा होने और नतीजे के ऐलान के बाद सहाफियों से बातचीत के दौरान नव मुंतखिब मुतवल्ली हाजी डाक्टर अशफाक ने वक्फ इमलाक की जानिब काम करने को अपनी तरजीह बताई। इस काम के लिए उन्होंने जमात से तआवुन की तवक्को की है।  

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने