Top News

खुद को अभिव्यक्त करने का मंच है राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

नई तहरीक : भिलाई

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय द्वारा ग्राम उमरपोटी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन डॉक्टर भूपेंद्र कुलदीप के मुख्य आतिथ्य एवं डॉक्टर आरपी अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि डॉक्टर विनय शर्मा थे। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ कुलदीप ने कहा, राष्ट्रीय सेवा योजना नव युवकों का वह मंच है, जहां उनके व्यक्तित्व का पूर्ण विकास होता है।
    
    उन्होंने आगे कहा, सात दिवसीय शिविर उनके व्यक्तित्व को और मुखर करता है। अध्यक्षता कर रहे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय रा.से.यो कार्यक्रम समन्वयक डॉ अग्रवाल ने कहा, शिविर स्वयं सेवकों को ना केवल शारीरिक तथा मानसिक बल्कि सामाजिक रूप से सुदृढ़ तथा समृद्ध बनाता है। विशेष अतिथि रासेयो जिला संगठक डॉ शर्मा ने कहा कि समर्पण भाव से उच्चतम लक्ष्यों की प्राप्ति का माध्यम है रासेयो का यह शिविर। विशेष अतिथि स्वरूपानंद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला के अनुसार रासेयो शिविर ना केवल जागरूकता फैलाने तथा अभिव्यक्ति का मंच है, बल्कि यह मानव को मानवता से जोड़ने का सर्वोत्तम जरिया है। 
    रासेयो कार्यक्रम अधिकारी संयुक्ता पाढ़ी के निर्देशन में संपन्न  शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि गुरुकुल प्रणाली का दूसरा रूप रासेयो का विशेष शिविर महाविद्यालय के स्वयं सेवकों के लिए अति विशेष रहा। उन्होंने कहा, शिविर में स्वयं सेवकों ने ना केवल अपनी दैनिक दिनचर्या का पालन किया बल्कि जैविक कृषि, शिक्षा, कुम्हार से मिट्टी के कुल्लड़ एवं दीया बनाने, पौधारोपण, गाय कोठा में अपनी सेवाएं देने जैसे विशेष कार्य भी किए। 
    सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत प्राथमिक शाला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, तथा रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा छत्तीसगढ के पारंपरिक नृत्य सुआ, पंथी तथा राउत नाचा की प्रस्तुति दी गई। स्वयंसेवक ऋषि राजपूत ने मेजर विक्रम बत्रा के जीवन तथा त्याग पर भाषण दिया। कार्यक्रम में ग्राम उमरपोटी के सरपंच टिकेंद्र ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड, स्वयंसेवकों के पालक, पंचायत कर्मचारी, पंच, शाला प्राचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन स्वयंसेवक पल्लवी ठाकुर, सेजल चंद्राकर, एल अनन्या व विवेक शर्मा एवं आभार प्रदर्शन संयुक्ता पाढ़ी ने किया। 
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने