Top News

उद्योग महाप्रबंधक वासनिक से मिले कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अफजल

 अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास व उद्योग व्यापार की स्थापना विषय पर की चर्चा 

कहा, शासन की योजनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित हो, ताकि समरूपता बनी रहे

नई तहरीक : राजनांदगांव

कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सैय्यद अफजल अली ने जिला उद्योग व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक बीपी वासनिक से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जिले में लगने वाले बिहान-मेले में मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की जानकारी उपलब्ध कराने पर चर्चा की। 
    अध्यक्ष अफजल ने कहा कि अल्पसंख्यकों के व्यापार उद्योग स्थापना के लिए उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विभागीय शासन की योजनाओं की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा, अल्पसंख्यक समुदाय को लाभान्वित करने समयबद्ध कार्य समुदायवार सर्वे कर वास्तविक स्थिति के अनुसार डाटा संधारित व लक्ष्य निर्धारित कर अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक स्थलों पर शासन की योजनाओं से संबंधित ज्यादा से ज्यादा होर्डिग्स तथा फ्लैक्स लगाए जाएं ताकि समुदाय शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके। सैय्यद अफजल ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन मैदानी स्तर पर परिलक्षित होना चाहिए। 
    उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समुदायों की तरह ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी शासन की योजनाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो, ताकि समरूपता बनी रहे, जिससे अल्पसंख्यकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो और शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही इन समुदायों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति सुधरेगी, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा हो, उद्यमिता कार्यशाला के आयोजन पर राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने