मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ हुआ वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-22 का समापन
नई तहरीक : दुर्ग
छत्तीसगढ़ की एकमात्र घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी, अंजोरा द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 22 का समापन पिछले दिनों डॉ. मनोज शुक्ला, पोल्ट्री विशेषज्ञ के मुख्य आतिथ्य एवं जे. प्रसाद, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय डोंगरगढ़, एसआर कुजूर, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ तथा सब इंस्पेक्टर पवन देवांगन, थाना प्रभारी अंजोरा (ख) के विशेष आतिथ्य में रंगारंग समापन हुआ। कैंप के समापन पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए कैडेटों ने छत्तीसगढ़ी एवं देशभक्ति गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। साथ ही विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं ड्रिल कंपीटीशन, 100 मीटर, 400 मीटर दौड़ आदि के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. शुक्ला ने कैडेटों को जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासित रहने के साथ ही जीवन में आने वाली कठिनाइयों का डट कर मुकाबला करने की सलाह दी। कैंप का समापन कैंप कमांडेंट कर्नल तुषार उपासनी, कमान अधिकारी वन छग घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा के क्लोजिंग एड्रेस के साथ हुआ जिसमे उन्होंने कैडेटों को कैंप में दी गई सीख को जीवन में अनुप्रयोग में लाने और आत्मसात करने कहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लेफ्टिनेंट किरण कुमारी, थर्ड आफिसर ओमेश्वरी उर्वशा, थर्ड आॅफिसर रोहित कुमार सिंह, एनसीसी अधिकारी रोशनी साहू, देवश्री साहू, अवधेश्वरी भगत, अरुणिमा मिश्रा, रूखमणी यादव, नुमेश कुमार, नागेश्वर चंद्राकर, जेसीओ एनएन घोष, क्वाटर मास्टर अर्जुन गुरमे, दफेदार सुबीर मजूमदार, एनसीओ सुनील, एनसीओ शक्तिमान, शिवदयाल, सहायक ग्रेड 02, नीलम राजपूत, श्वेता सूर्यवंशी, पवन जी, सहायक ग्रेड 03, गजेन्द्र कन्नौजे एवं अधिकारी-कर्मचारीयों का योगदान सराहनीय रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लेफ्टिनेंट किरण कुमारी, थर्ड आफिसर ओमेश्वरी उर्वशा, थर्ड आॅफिसर रोहित कुमार सिंह, एनसीसी अधिकारी रोशनी साहू, देवश्री साहू, अवधेश्वरी भगत, अरुणिमा मिश्रा, रूखमणी यादव, नुमेश कुमार, नागेश्वर चंद्राकर, जेसीओ एनएन घोष, क्वाटर मास्टर अर्जुन गुरमे, दफेदार सुबीर मजूमदार, एनसीओ सुनील, एनसीओ शक्तिमान, शिवदयाल, सहायक ग्रेड 02, नीलम राजपूत, श्वेता सूर्यवंशी, पवन जी, सहायक ग्रेड 03, गजेन्द्र कन्नौजे एवं अधिकारी-कर्मचारीयों का योगदान सराहनीय रहा।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav