एसआईओ ने किया कल्चरल फेस्ट का इनएकाद
नई तहरीक : भिलाई
स्टूडेंट्स इस्लामिक आगेर्नाईजेशन आॅफ इंडिया, (एसआईओ) भिलाई इकाई की जानिब से अर्जुन नगर, कैंप-1 में कल्चरल फेस्ट मुनाकिद किया गया। इस दौरान बच्चों ने 'आईन (संविधान) में शहरियों के हुकूक,’ ‘जीवन में ताअलीम की अहमियत’ और 'बेटियां, बेटो से कम नहीं' जैसे सब्जेक्ट पर एकांकी का मुजाहिरा किया। फहमीदा साहिबा (रूक्न, जमात-ए-इस्लामी हिंद भिलाई) ने 'बेहतर मआशरे के लिए खवातीन का किरदार’ मौजूद पर अपनी बात लोगों के सामने रखी। साथ ही साजिद अली (जोनल प्रेसिडेंट, एसआईओ छत्तीसगढ़) ने 'भारत की परिकल्पना' मौजू पर लोगों को खिताब किया।
इख्तेतामी तकरीर करते हुए प्रोग्राम के मेहमाने खुसूसी शब्बीर खान (रियासती सदर, जमात-ए-इस्लामी हिंद छत्तीसगढ़) ने लोगों से एक बेहतर मआशरे के लिए अपना किरदार आईन के साथ निभाने की अपील की। प्रोग्राम में आम आदमी पार्टी के कारकुन बलविंदर सिंह खुसूसी तौर पर मौजूद थे। प्रोग्राम को कामयाब बनाने में एसआईओ छत्तीसगढ़ के रियासती सदर साजिद अली, एसआईओ के रियासती सेक्रेटरी ब्रादर इदरीस खान के साथ ही भिलाई इकाई के सदर इमरान अजीज एवं सेक्रेटरी शोएब खान, प्रोग्राम को-आर्डिनेटर सूफियान, जुलकरनैन, पवन, केशव, सिद्धार्थ व एसआईओ के दीगर कारकुनान ने काबिल-ए-जिक्र किरदार निभाया।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav