रियाद : आईएनएस, इंडिया
मस्जिद अल हराम में तिलावत कुरान-ए-पाक के मंजूरशूदा हलकों में चौबीस घंटे सैकड़ों तलबा और असातिजा तिलावत कलाम पाक में मसरूफ हैं।
तिलावत कुरआन-ए-करीम में शमूलीयत के लिए मजीद रजिस्ट्रेशन भी जारी है। हरम मक्की की जनरल एडमिनिस्ट्रेशन बराए कुरआन खवानी को तिलावत कलाम पाक के लिए नए असातिजा और कुरान-ए-पाक की तिलावत के लिए दरखास्तें दे रहे हैं। मस्जिद अल हराम में तिलावत कुरान-ए-पाक के असिस्टेंट डायरेक्टर इस्माईल ईसा बरनावी ने बताया कि आॅनलाइन तिलावत करने वालों का साल 1444 हिजरी मौसम-ए-बहार में रजिस्ट्रेशन जारी है जिसमें अब तक तिलावत कुरान-ए-पाक के लिए 680 तलबा और 130 असातिजा का रजिस्ट्रेशन हो गया है। उनमें खवातीन मुअल्लिमात और तालिबात भी शामिल हैं। बरनावी ने मजीद कहा कि तिलावत कलाम पाक के छ: प्रोग्राम साल भर चौबीस घंटे की बुनियाद पर जारी रहेंगे।
दारुल उलूम इस्लामिया अहले सुन्नत, यतीमखाना कैंप-2, पावर हाउस, रजा-ए-मुस्तफा कॉन्फ्रेंस में 12 फरवरी, इतवार की शाम, बाद नमाजे ईशा जलसा-ए-दस्तारबंदी का इनएकाद किया गया है जिसकी तैयारी जोरों पर है। शहर के आलिमे दीन व दीगर शहरियों के बीच यमीमखाना से फारिग बच्चों की दस्तारबंदी की जाएगी। तकरीब में हाजी मोहम्मद सलमान रजा बरेली शरीफ, मुफक्किरे इस्लाम मौलाना सैफुल्लाह अलीमी कोलकाता, शायर-ए-इस्लाम जमजम फतेहपुरी, जहीर रहबर रायपुरी, नकीब-ए-अहले सुन्नत मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन और मौलाना अनवर रायपुरी सहित दुर्ग-भिलाई व रायपुर के तमाम मस्जिदों के इमाम और उलेमा-ए-किराम तशरीफ फरमा होंगे।
मस्जिद अल हराम में तिलावत कुरान-ए-पाक के मंजूरशूदा हलकों में चौबीस घंटे सैकड़ों तलबा और असातिजा तिलावत कलाम पाक में मसरूफ हैं।
तिलावत कुरआन-ए-करीम में शमूलीयत के लिए मजीद रजिस्ट्रेशन भी जारी है। हरम मक्की की जनरल एडमिनिस्ट्रेशन बराए कुरआन खवानी को तिलावत कलाम पाक के लिए नए असातिजा और कुरान-ए-पाक की तिलावत के लिए दरखास्तें दे रहे हैं। मस्जिद अल हराम में तिलावत कुरान-ए-पाक के असिस्टेंट डायरेक्टर इस्माईल ईसा बरनावी ने बताया कि आॅनलाइन तिलावत करने वालों का साल 1444 हिजरी मौसम-ए-बहार में रजिस्ट्रेशन जारी है जिसमें अब तक तिलावत कुरान-ए-पाक के लिए 680 तलबा और 130 असातिजा का रजिस्ट्रेशन हो गया है। उनमें खवातीन मुअल्लिमात और तालिबात भी शामिल हैं। बरनावी ने मजीद कहा कि तिलावत कलाम पाक के छ: प्रोग्राम साल भर चौबीस घंटे की बुनियाद पर जारी रहेंगे।
यतीम खाना, कैम्प-2 में जश्ने दस्तारबंदी 12 को
नई तहरीक : भिलाईदारुल उलूम इस्लामिया अहले सुन्नत, यतीमखाना कैंप-2, पावर हाउस, रजा-ए-मुस्तफा कॉन्फ्रेंस में 12 फरवरी, इतवार की शाम, बाद नमाजे ईशा जलसा-ए-दस्तारबंदी का इनएकाद किया गया है जिसकी तैयारी जोरों पर है। शहर के आलिमे दीन व दीगर शहरियों के बीच यमीमखाना से फारिग बच्चों की दस्तारबंदी की जाएगी। तकरीब में हाजी मोहम्मद सलमान रजा बरेली शरीफ, मुफक्किरे इस्लाम मौलाना सैफुल्लाह अलीमी कोलकाता, शायर-ए-इस्लाम जमजम फतेहपुरी, जहीर रहबर रायपुरी, नकीब-ए-अहले सुन्नत मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन और मौलाना अनवर रायपुरी सहित दुर्ग-भिलाई व रायपुर के तमाम मस्जिदों के इमाम और उलेमा-ए-किराम तशरीफ फरमा होंगे।