Top News

दरगाह के सहन में ‘अलग-अलग मसलक’ के अकीदतमंदों में हुई जूतमपैजार

विवादित मसलकी नारों से गर्म हुआ माहौल

खौफ से भर गई जन्नती दरवाजे के सामने रूहानी जज्बे से लबरेज अकीदतमंदों की भीड़
खौफ से भर गई जन्नती दरवाजे के सामने रूहानी जज्बे से लबरेज अकीदतमंदों की भीड़  
सलमान खान : अजमेर 

हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के 811वें उर्सपाक की कुल की रस्म के दौरान माहौल तब अचानक गर्म हो गया जब एक मसलक के लोगों ने नारे बुलंद किए। उनका नारा लगाना दूसरे मसलक के लोगों को रास न आया और वे गुस्से में भर उठे और नारा लगाने वालों के साथ विवाद करने लगे। 
    जन्नती दरवाजे के सामने वाके मस्जिद शाहजहानी में लगे ‘मसलकी’ नारों से दरगाह के खुद्दाम भी उत्तेजित हो गए जिससे दोनों फरीकैन आमने-सामने आ गए। माहौल बिगड़ता देख दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह भाटी ने दोनों फरीकैन को समझाइश देकर अलग किया लेकिन थोड़ी देर बाद उनके बीच जूतमपैजार शुरू हो गई। दोनों मसलक के लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे से हमला करने लगे। एक-दूसरे को घसीटकर पिटाई करने लगे जिससे जन्नती दरवाजे के सामने रूहानी जज्बे से लबरेज अकीदतमंदों की भीड़ खौफ से भर गई। करीब एक घंटे तक वहां खौफ का माहौल बना रहा। 
    खादिमों की तंजीम अंजुमन के सेके्रटरी सैयद सरवर चिश्ती ने नारेबाजी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कसूरवारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जिलई हुक्काम को उन्होंने लिखित में शिकायत करते हुए कहा कि उर्स शुरू होने से पहले ही ऐसे शरारती अनासिर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी। जानकारी के मुताबिक रात में एक बार फिर शरारती अनासिर ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। दरगाह की शाहजहानी मस्जिद के सहन में जायरीन और खुद्दाम एक बार फिर आपस में भिड़ गए। दरगाह थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। मारपीट करने वालों की पहचान कर ली गई है। बाकी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। अंजुमन के सेके्रटरी जनाब चिश्ती और थाना प्रभारी भाठी ने कहा कि कसूरवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नारेबाजी से खादिमों ने भी गम व गुस्से का इजहार किया है। उन्होंने कहा, उर्सपाक के दौरान दरगाह में खासी भीड़ रहती है, ऐसे में जायरीन को किसी भी तरह के नारेबाजी से परहेज करना चाहिये। सेके्रटरी सरवर चिश्ती ने कहा कि ऐसे तत्वों को समय पर रोका जाना जरूरी है। उन्होंने कहा, कुछ लोग जानबूझकर ख्वाजा साहब के पुर सुकून शहर की फिजा खराब करने की मंशा रखते हैं। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने