Top News

देशभक्ति गीतों से गूंजा शहर

‘ऐ मेरे वतन के लोगों...’ देशभक्ति गीतों में झूमे शहरवासी 
नगर निगम के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच के गायकों ने दी शानदार प्रस्तुति

नई तहरीक : दुर्ग 

महापौर की घोषणानुरूप नगर निगम के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में आयोजित देशभक्ति गीतों के आयोजन में शहरवासी एवं संगीत प्रेमी देर रात तक झूमते रहे। 

    मुख्य अतिथि, राज्यमंत्री आरएन वर्मा एवं विशेष अतिथि के तौर पर सभापति राजेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार धनेंद्र चंदेल, पार्षद हमीद खोखर, पूर्व पार्षद फतेह सिंग भाटिया, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, चंद्रिकादत्त चंद्राकर, विमल तिवारी, बृजमोहन तिवारी उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री वर्मा एवं सभापति राजेश यादव ने राष्ट्रीय पर्व पर देशभक्ति गीतों के आयोजन के लिए मंच की सराहना करते हुए गायक कलाकारों एवं उपस्थित संगीत प्रेमियों को शुभकामनाएं दी। राज्य मंत्री श्री वर्मा ने पूर्वा श्रीवास्तव एवं हरीश सोनी का सम्मान किया।

    मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका पूर्वा श्रीवास्तव, जानकी रमैया, हरीश सोनी, त्रिलोक सोनी, श्रीजा दलाल, पुष्पांजलि हिरवानी, तुलसी सोनी, कार्तिका तिवारी, जाहिद अली, कलांजलि,  गुलाब चौहान आदि गायक कलाकारों ने देशभक्ति गीतों के अलावा अन्य फिल्मी गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। बाल कलाकार भव्य साहू ने केसियो के माध्यम से देशभक्ति धुन पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायकों द्वारा ‘ऐ मेरे वतन के लोगों..., मेरे देश की धरती..., गा लो मुस्कुरा लो..., ऐ मालिक, तेरे बंदे हम..., दिलवाले तेरा नाम क्या है..., ये देश है वीर जवानों का..., हर करम अपना करेंगे... और ‘मेरे देश प्रेमियो...’ जैसे सदाबहार नग्मों के अलावा कर्णप्रिय फिल्मी गीतों की प्रस्तुति से देर रात तक समा बांधे रखा। 

राज्य मंत्री श्री वर्मा ने पूर्वा श्रीवास्तव एवं हरीश सोनी का किया सम्मान 

    इस अवसर पर आसिफ मिर्जा, मणिकांत श्रीवास्तव, रघुनंदन लाल श्रीवास्तव, ललित वर्मा, भगवती ठाकुर, प्रीति श्रीवास्तव, नीलम सोनी, कनिष्का तिवारी, सोनिया दलाल, राधा श्रीवास्तव, माधुरी लारोकर, वत्सला साहू, जयंती सिंह, अलीम कुरैशी, हाजी मिर्जा साजिद बैग, राजेश जैन, सूर्यमणि मिश्रा, अंसार अहमद, विनोद वाघ, सुनील शर्मा, शरद बाफना, शिवाकांत तिवारी, जितेंद्र तिवारी, संजय लारोकर, किशोर जैन सराफ, यशवंत श्रीवास्तव, जाबीर भाई, मदन, दुर्गा भाई सहित बड़ी संख्या में शहरवासी और संगीत प्रेमी उपस्थित थे। संचालन मंच के संरक्षक तुलसी सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने