Top News

वन सीजी घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी 22 का आयोजन


नई तहरीक : दुर्ग
 

छत्तीसगढ़ की प्रथम घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-22 में छत्तीसगढ़ की विभिन्न एनसीसी इकाइयों से लगभग 232 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर 23 जनवरी से शुरू हुआ है जो 30 जनवरी जारी रहेगा। 

शिविर के दौरान कैडेटों को ड्रिल और फायरिंग सहित अन्य सैन्य गतिविधियों के साथ घुड़सवारी के आवश्यक निर्देश व टिप्स दिए जा रहे हैं। शिविर में दुर्ग के अलावा रायपुर, बेमेतरा, कवर्धा, और राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 232 कैडेट एवं 09 एनसीसी अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

कैम्प के प्रथम दिवस पर विभिन्न एनसीसी इकाइयों से आने वाले कैडेटों का स्वागत एवं दस्तावेज परीक्षण कर कैडेटों एवं अन्य अधिकारियों को व्यवस्थित किया गया। प्रथम दिवस की कार्यवाही का समापन रोल कॉल द्वारा हुआ जिसमे कैडेटों को सुरक्षित एवं स्वास्थ्य रहने के साथ-साथ अपने आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा गया।

कैम्प के कैंप कमांडेंट 1 छग घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी हैं।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने