सुल्तानुल हिन्द, अता-ए-रसूल हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह
नई तहरीक : बरेली
सुल्तानुल हिन्द, अता-ए-रसूल हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के उर्स शरीफ के मौके पर आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के नायब सदर व नबीरा-ए-आला, हजरत मुजाहिद ए सुन्नियत हजरत मौलाना अदनान रजा कादरी की जानिब से अजमेर शरीफ के लिए चादर रवाना की गई है।
आॅल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी), दरगाह आला हजरत, बरेली शरीफ (यूपी) के रियासती नायब सद हनीफ अजहरी ने बताया कि आरएसी की टीम अकीदत के इस नजराने को हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की मजार-ए-मुबारक पर पेश करेगी। जनाब अजहरी ने बताया कि चादर लेकर अजमेर शरीफ रवाना होने वालों में अमीक रजा खान, खालिद रजा तहसीनी, मौसम खान, सुहैल अंसारी, अली रजा अजहरी, वासिफ रजा, हाजी वसीम खान, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद गुड्डू, आलम रजा, मौलाना इमरान, उमर रजा अंसारी समेत बड़ी तादाद में अकीदतमंद वगैरह मौजूद हैं।
आरएसी हेडक्वार्टर पर नूरानी महफिल 29 को सुबह 10:30 बजे
आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के ख्वाजा कुतुब में वाके हेडक्वार्टर ‘बैतुर्रजा’ पर 29 जनवरी को सुबह 10:30 बजे फातेहा का एहतेमाम किया गया है। आरएसी के आलमी सदर हजरत मौलाना अफरोज रजा कादरी की सरपरस्ती में मुनाकिद नूरानी महफिल की सदारत नबीरा-ए-आला हजरत व आरएसी के नायब सदर मौलाना अदनान रजा कादरी करेंगे। कुल शरीफ के बाद खुसूसी दुआ होगी।
आरएससी, दरगाह आला हजरत बरेली शरीफ के हनीफ रजा अजहरी ने सहाफियों (पत्रकारों) और अकीदतमंदों से वक्त पर महफिल में शिरकत की गुजारिश की है। मजीद जानकारी के लिए 8532812505, 8273236606, 8218330686, 8273325545, 9760821224 मोबाईल नंबर पर राब्ता करने कहा गया है।