Top News

गवादर को हक दो तहरीक के सरबराह मौलाना हिदायत गिरफ़्तार

कोइटा, इस्लामाबाद : आईएनएस, इंडिया 

‘गवादर को हक दो’ तहरीक के सरबराह मौलाना हिदायत अल रहमान और उनके दो कारकुनों को पुलिस ने अदालत में पेशी के मौका पर गिरफ़्तार कर लिया। 

मौलाना हिदायत अलरहमान के खिलाफ गवादर के मुख़्तलिफ थानों में एक दर्जन से जाइद मुकद्दमात दर्ज हैं। जुमे को अदालत में पेशी के मौका पर डिस्ट्रिक्ट पुलिस अफ़्सर (डीपीओ) गवादर ने पुलिस बल के साथ मौलाना हिदायत अल रहमान को अदालत से गिरफ़्तार किया। गिरफ़्तार होने वालों में नसीब शेरवानी और हुस्न मुराद भी शामिल हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर बख्तर बंद गाड़ी में थाने ले गए। ‘हक दो तहरीक’ के सरबराह ने जज के सामने पेश होकर गिरफ़्तारी देने का ऐलान किया था। तहरीक ने मौलाना हिदायत अलरहमान की गिरफ़्तारी की वीडीयो भी जारी की है जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस उन्हें बख्तर बंद गाड़ी में ले जा रहे हैं। हक दो तहरीक के सरबराह के खिलाफ दर्ज मुकद्दमात में कत्ल, नुक्स-ए-अमन, बलवा और दीगर दफआत शामिल हैं। मौलाना हिदायत अल रहमान की गिरफ़्तारी के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसीएशन के वकीलों ने पुलिस के खिलाफ एहतिजाज भी किया। याद रहे कि गवादर में हक दो तहरीक के मुजाहिरे के दौरान एक पुलिस अहलकार की हलाकत हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने मौलाना के खिलाफ मुकद्दमात दर्ज किए थे। मजकूरा (उक्त) तहरीक का मुतालिबा है कि गवादर शहर में पीने के साफ पानी की फराहमी मुम्किन बनाई जाए और समुंद्र में मछली का शिकार करने वाले माफिया को खत्म किया जाए साथ ही सेक्योरिटी चैक पोस्ट्स की तादाद कम की जाए। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने