Top News

श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर की पावन प्रतिष्ठा 12 फरवरी से


परम पूज्य गुरु भगवंत की पावन निश्रा में प्रतिष्ठा समिति कार्यालय उदघाटित

नई तहरीक : दुर्ग 

श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर की पावन प्रतिष्ठा 12 से 19 फरवरी तक आयोजित है। प्रतिष्ठा संबंधित सभी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है। कार्यों के सुचारू रूप से संचालन हेतु श्री सुविहित प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के कार्यालय का भव्य उद्घाटन, बांधा तालाब, लेक व्यू सोसायटी के सामने स्थित कॉम्प्लेक्स में 16 जनवरी को सुबह 8.30 बजे परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीजिन मनोज्ञ सूरीश्वर जी म.सा. के शिष्य दुर्ग नंदन प.पू. मुनि श्री कल्पज्ञ सागरजी म.सा. की पावन निश्रा में समाज के वरिष्ठजन द्वारा किया गया। उद्घाटन पश्चात मनोहर महिला मंडल द्वारा स्नात्र पूजा भणाई की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से संघ के वरिष्ठजन, मूर्तिपूजक संघ के पदाधिकारी, कार्यकरणी सदस्य, प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के पदाधिकारी एवं दुर्ग संघ के अध्यक्ष, महामंत्रीगण एवं मूर्तिपजक संघ के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यालय प्रभारी अमृत लोढ़ा एवं सदस्यों ने समृद्ध उपस्थित के प्रति समाज का आभार व्यक्त किया। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने