नई तहरीक : दुर्ग
गड़तंत्र दिवस के अवसर पर दावते इस्लामी हिंद ने अपनी शाखा जामीअतुल मदीना (आलिम कोर्स विथ मॉर्डन एजुकेशन) बैजनाथ पारा में जामीअतुल मदीना, छत्तीसगढ़ के हेड मौलाना कलीम अशरफी द्वारा तिरंगा फैलाया गया। मौलाना अफजल मिस्बाही ने मुल्के अजीज हिंदुस्तान में अमन व शांति की दुआ की। इस मौके पर जामीअतुल मदीना के तलबा (छात्र) और उस्तादों (शिक्षक) और रायपुर शहर के दावते इस्लामी के मेंबरान ने शिरकत की।