Top News

पूर्व सभापति सहित समाज की प्रतिभाएं हुई सम्मानित

 माता परमेश्वरी जयंती पर उरला में हुआ विविध आयोजन 

नई तहरीक : दुर्ग      

देवांगन समाज की ईष्ट देवी माता परमेश्वरी जयंती पर ब्लॉक देवांगन समाज, उत्तर क्षेत्र उरला द्वारा परमेश्वरी जयंती धूमधाम से मनाई गई। समारोह की शुरुआत सुबह भव्य कलश यात्रा से हुई। तत्पश्चात उरला अटल आवास के पीछे स्थित परमेश्वरी कुटी में विराजित माता परमेश्वरी में दीप प्रज्वलित कर विशेष पूजा-अर्चना व सेवा भजन किया गया।

जयंती समारोह के दौरान देवांगन समाज द्वारा निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन सहित समाज की अन्य प्रतिभा व विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया, इनमें जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, खुमान देवांगन, उरला वार्ड 58 के पार्षद बृजलाल पटेल आदि शामिल हैं। समारोह में उत्तर ब्लॉक, उरला क्षेत्र देवांगन समाज अध्यक्ष अलख राम देवांगन, सचिव मेघ लाल देवांगन, कोषाध्यक्ष राजकुमार देवांगन, उपाध्यक्ष यशवंत देवांगन, गीता देवांगन, भरत देवांगन, मालती देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज के स्वजातीय महिला व पुरुष उपस्थित थे।

समाज के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित परमेश्वरी महोत्सव के प्रथम चरण में सुबह शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं एवं युवतियां सिर पर कलश धारण कर माता परमेश्वरी मंदिर तक पदयात्रा करते हुए पहुंची। तत्पश्चात जसगीत, रंगोली प्रतियोगिता, महिलाओं व बालिकाओं द्वारा कुर्सी दौड़, शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। द्वितीय चरण में अतिथि सम्मान व प्रतिभा सम्मान हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सभापति दिनेश देवांगन थे। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने देवांगन समाज को जागरूक समाज बताते हुए कहा कि मां परमेश्वरी की कृपा से देवांगन समाज आज उन्नत व शिक्षित समाज के रूप में आगे बढ़ रहा है। समाज की प्रतिभाएं आज ना केवल देश बल्कि सात समुंदर पार भी ख्याति प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति ही नहीं, सभी क्षेत्रों में समाज की प्रतिभा अपनी काबिलियत साबित कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाला समय देवांगन समाज की प्रतिभाओं के लिए और बेहतर होगा।

देवांगन समाज के उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष अलख राम देवांगन ने कहा कि उरला क्षेत्र के पटरी पार में लगभग आठ वार्ड के ब्लॉक में बड़ी संख्या में देवांगन जन निवासरत हैं, जो प्रतिवर्ष संगठित रूप से परमेश्वरी जयंती पर माता की भव्य शोभायात्रा के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यक्रम में भी अपनी सहभागिता निभाते हैं। इसके लिए समाज के सभी सदस्यों का साधुवाद के पात्र हैं। परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंबिका प्रसाद देवांगन, ज्ञानी देवांगन, भूषण देवांगन, क्षेत्र राम देवांगन, नारायण देवांगन, गिरधारी देवांगन, मीरा देवांगन, मीना देवांगन, रेवत राम देवांगन, धीरेंद्र देवांगन, शिव कुमार देवांगन, मुनेश्वर देवांगन, ईश्वरी प्रसाद देवांगन, सुनीता देवांगन, रुक्मणी देवांगन, संगीता देवांगन, विकिरण, सावित्री, चमेली, मंजू, हेमलता, यसोदा, सुधा देवांगन, कौशल्या देवांगन, पुष्पा देवांगन सहित बड़ी संख्या में देवांगन जन उपस्थित थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने