नई तहरीक : दुर्ग
बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर, सिविल लाईन में छत्तीसगढ़ महतारी के सामने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश से आए नागा साधुओं द्वारा ध्वज फहराया गया।
इस अवसर मंदिर समिति के रमेश शर्मा, तामेश तिवारी, मायाराम चंदेल, आयोध्या प्रसाद गुप्ता, रधेशयम साहू, सत्यनारायण शर्मा आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की विशाल प्रतिमा स्थापित है जिसके समक्ष प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। मंदिर समिति के रमेश शर्मा ने कहा कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में अतिथि के रूप में नागा साधुओं का आगमन हुआ जिनके द्वारा ध्वज फहराया गया और सनातनी साधुओं द्वारा आशीर्वाद दिया गया। वहीं तामेश तिवारी ने कहा कि इस वर्ष नागा साधुओं द्वारा ध्वज फहराया गया।