Top News

एक पेड़ क्या गिरा, बर्तानवी हुकूमत को 3 लाख 30 हजार डालर का चूना लगा गया

लंदन : आईएनएस, इंडिया 

बर्तानिया में तेज हवा चलने से एक पेड़ गिर गया जिससे हुकूमत को 3 लाख 30 हजार डालर का नुक़्सान उठाना पड़ गया। हवा इतनी तेज थी कि पेड़ उड़कर दूर जा गिरा और उसने तबाही ही मचा दी। 

    दरअसल दरख़्त एक बच्ची पर गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। अदालत ने म्यूनसिपल हुक्काम को गफलत और लापरवाही का मुलजिम करार दिया और बच्ची के घर वालों को 2 लाख 80 हजार पाउंड जुर्माना अदा करने का हुक्म जारी कर दिया। ये रकम तकरीबन 3 लाख 30 हजार डालर बनती है। बर्तानिया के स्थानीय मीडीया कं मुताबिक अदालत ने कार्पोरेशन को जुर्माना अदा करने का हुक्म देते हुए ये भी वाजेह किया कि पेड़ काफी पुराना और जर्जर हो गया था। कार्पोरेशन ने पहले उसकी ओर ध्यान क्यों नहीं दिया। छ: साल की ईला हैंडरसन उत्तरी इंगलैंड के शहर न्यू कैसल में स्कूल के खेल मैदान में अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी कि उस पर पेड़ आ गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरे बच्चे बच निकलने में कामयाब हो गए लेकिन ईला की जान चली गई। 

    25 सितंबर 2020 को हुए इस हादसे की सुनवाई के दौरान के दौरान न्यू कैसल सिटी काउंसिल जिस पर दरख़्तों की देखभाल का जिम्मा था, ने हैल्थ एंड सेफ़्टी एट वर्क एक्ट के तहत बच्ची की हिफाजत को यकीनी बनाने में अपनी नाकामी मानी है। अदालत को बताया गया था कि फरवरी 2018 में दरख़्त की जांच कराई गई थी जिससे मालूम हुआ था कि दरख़्त सड़ने लगा है। यही नहीं, दरख्त की पांच अलग-अलग एंगल से जांच की गई थी इसके बावजूद उसे वैसे ही छोड़ दिया गया था। जस्टिस बासफील्ड ने बताया कि किस तरह काउंसिल की टीम ने बोसीदा दरख़्त की जांच सिर्फ एक मिनट में मुकम्मल कर ली थी। उन्होंने कहा कि दरख़्त का मुआइना करने में 13 माह की देरी हुई थी। अदालत ने न्यू कैसल सिटी काउंसिल को रकम अदा करने के लिए 15 माह का वक़्त दिया है। 

कैनेडा में नशीला बैग ले जाने वाला कबूतर गिरफ़्तार

कैनेडा में नशीला बैग ले जाने वाला कबूतर गिरफ़्तार
कबूतर 
लंदन : कैनेडीयन हुक्काम ने एक ऐसे कबूतर को गिरफ्तार करने की बात कही है जो नशीली चीजों से भरा बैग ले जा रहा था। कैनेडीयन एसोसीएशन आफ करेक्शनल आॅफीसर्ज के पेसेफिक रीजनल सदर ने कहा कि कबूतर को 29 दिसंबर को ब्रिटिश कोलंबिया में पेसेफिक करेक्शनल इंस्टीटियूशन के सेहन में गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने आगे कहा कि कबूतर के साथ कैनवस के बैग में नशीली चीज थी। उन्होंने कहा कि मैंने 13 सालों में पहली मर्तबा ड्रग्स स्मगलिंग में किसी परिंदे के इस्तिमाल के बारे में सुना है। उन्होंने कहा कि ड्रग स्मगलिंग में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन किसी परिंदे का इस्तेमाल करते मैं पहली बार देख रहा हूं। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने