सऊदी अरब ने कई मुल्कों से किए मुआहिदे
रियाद : आईएनएस, इंडिया
सऊदी अरब में वजारत हज-ओ-उमरा के नायब वजीर डाक्टर अब्दुल फताह मशाताली ने कहा है कि सऊदी वजारत हज-ओ-उमरा ने इस साल हज के सीजन के लिए वजारत की शुरुआती तैयारियों के एक हिस्से के तौर पर कई इस्लामी मुल्कों के 15 डेलीगेशन के साथ हज के मुतअद्दिद मुआहिदों (अनेक समाौतों) पर दस्तखत किए हैं।
ये मुआहिदे हज की आमद को आसान बनाने की कोशिशों का एक हिस्सा हैं। मुआहिदों का मकसद जईफुर्रहमान को फराहम की जाने वाली खिदमात के मेयार को बुलंद करना और उनके मजहबी और सकाफती तजुर्बे को बा-माअनी बनाना है। हज में बेहतर सहूलयात की फराहमी की ये काविशें भी वीजन 2030 के एहदाफ का एक हिस्सा है। डाक्टर मशातली ने हज एक्सपो कान्फें्रस और नुमाइश के मौका पर गुफ़्तगु में कहा कि दस्तखत किए गए हज मुआहिदों में हर मुल्क के लिए खास कोटे, उन मुल्कोें से आने वाले आजमीन के लिए बंदरगाहें और आमद-ओ-रवानगी के जराइआ और हज के उमूर को मुनज्जम करने वाले अहम तरीन तरीका-ए-कार को शामिल किया गया है।
नायब वजीर ने हिंदूस्तान समेत मिस्र, मुत्तहदा अरब अमीरात, सेनेगाल, घाना, ताजिकस्तान, अफ़्गानिस्तान, थाईलैंड, जुनूबी अफ्रÞीका, करगजस्तान, बेनिन, श्रीलंका और तनजानिया के डेलीगेशन से मुलाकातें की। मुलाकात में हुज्जाज किराम के उमूर से मुताल्लिक मुतअद्दिद उमूर पर तबादला-ए-ख़्याल किया गया। दुनियाभर से मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा आने वाले जईफुर्रहमान की खिदमत के लिए इंतिजामात और तैयारीयों पर भी बातचीत की गई।
सऊदी स्काउट्स ने ‘हज एक्सपो’ में आजमीन-ए-हज्ज के लिए नुमायां खिदमात की नुमाइश
रियाद : सऊदी अरब में हज-ओ-उमरा सर्विसिज कान्फें्रस और नुमाइश के दूसरे सीजन में शिरकत करने वाली सऊदी अरब स्काउट एसोसीएशन का सबसे नुमायां पेवेलीयन एक्सपो हज 2023 जाइरीन बैतुल्लाह की खिदमत में सऊदी स्काउट्स की काविशों, कम्यूनिटी की खिदमत और तरक़्की में सबसे ज्यादा फआल करार दिया गया है।
एसोसीएशन के पेवेलीयन में मुतअद्दिद पेंटिंग्ज आवेजां हैं, जो जईफुर्रहमान को स्काउट्स की तरफ से फराहम करदा रजाकाराना खिदमात को नुमायां करती हैं। एसोसीएशन बहुत सी सरकारी और निजी एजेंसियों के लिए अपना तआवुन फराहम करती हैं।