मोहम्मद हासम अली : अजमेर
पिछले 2 दिनों से पड़ रही भीषण सर्दी को देखते हुए मानवता को बचाने सर्वधर्म एकता समिति द्वारा हजारी बाग बीसीए चौराहा, चमार घाटी चिल्ला, बजरंग गढ़ चौराहा, दौलत बाग चौराहा, जेएलएन के पीछे आदि शहर के विभिन्न फुटपाथ पर गुजर-बसर करने वाले साधु, संत, फकीर, खानाबदोश परिवार को कंबल वितरित किया गया। समिति द्वारा यह अभियान देशभर में चलाया जा चुका है। देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंदों को समिति द्वारा कंबल वितरित किए जा रहे हैं। समिति में सचिव, सर्व धर्म एकता समिति, दरगाह थाना सीएलजी मेंबर, पर्वता, होटल यूनियन अजमेर, पुलिस मित्र राजस्थान पुलिस, रफीक कादरी आदि शामिल हैं।