Top News

गौरव दिवस पर विधायक वोरा ने किया स्वच्छता दीदियों को सम्मानित

जनता को मिली 1.75 करोड़ की नई पानी टंकी की सौगात

नई तहरीक : दुर्ग 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार गठन को 4 वर्ष पूरे हो गए। 17 दिसंबर 2018 को भूपेश बघेल ने राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। प्रदेश में 15 वर्षों बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बहुप्रतीक्षित पद्मनाभपुर वार्ड 46 में 1.75 करोड़ की लागत से निर्मित नई पानी टंकी का वाल्व खोल कर विधायक वोरा ने 6 वार्ड की जनता को पेयजल की निर्बाध आपूर्ति की सौगात दी। 

शहर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने 12 नई पानी टंकियों का निर्माण स्वीकृत किया गया था जिनमें से 9 टंकियां सुचारू रूप से शुरू की जा चुकी हैं। 17 लाख किलो लीटर क्षमता वाली 10वीं टंकी भी विगत दिनों विधायक वोरा द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जनता को समर्पित की गई। इस मौके पर विधायक वोरा ने कहा कि नई पानी टंकी से आपूर्ति शुरू होने पर वार्ड 42 से वार्ड 46 तक एवं वार्ड 41 के कुछ क्षेत्रों के सैकड़ों रहवासी शुद्ध पेयजल नियमित एवं निर्बाध रूप से प्राप्त कर लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में आर्य नगर एवं शक्ति नगर के निर्माणाधीन ओवरहेड वाटर टैंक भी शुरू किए जाएंगे जिससे 153 करोड़ की लागत से शुरू की गई अमृत मिशन योजना का सम्पूर्ण लाभ शहर को मिलेगा। 

गौरव दिवस को और अधिक गरिमामय बनाने विधायक वोरा ने इंदिरा मार्केट एवं रायपुर नाका में स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने उनके कार्यों व साफ सफाई के लिए उनके द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात गौठान पहुंच कर गौमाता को चारा खिला कर पूजा अर्चना एवं शहर व प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान शहर अध्यक्ष गया पटेल, सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, ब्लाक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, महीप सिंह, राजकुमार पाली, एमआईसी संजय कोहले, दीपक साहू, जयश्री जोशी, भोला महोबिया, शंकर ठाकुर, एल्डरमैन राजेश शर्मा, प्रकाश जोशी, माहेश्वरी ठाकुर, उषा ठाकुर, हेमा शर्मा, जल कर्म विभाग के अभियंता आरके जैन, भीम राव, नारायण ठाकुर समेत वार्डवासी मौजूद थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने