लाहौर : आईएनएस, इंडिया
रावलपिंडी टेस्ट के दौरान बेटिंग से मुताल्लिक 2 नए रिकार्डज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट की तारीख में पहली बार दोनों टीमों के ओपनर्ज ने पहली इन्निंगज में सेंचुरियां स्कोर कीं।
रावलपिंडी में पाकिस्तान की जानिब से अबदुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने सेंचुरी स्कोर की जबकि इंगलैंड के बैन डेक्ट और जैक क्राउली ने सेंचुरी स्कोर कीं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट की तारीख में पहली बार दोनों टीमों के ओपनर्ज ने 200 से जाइद रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी स्कोर की। रावलपिंडी टेस्ट की पहली इन्निंगज में जैक क्राउली और बैन डेक्ट ने 233 रन का ओपनिंग स्टैंड दिया। पाकिस्तान की जानिब से अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल-हक ने सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप कायम करने का रिकार्ड भी बनाया। अबदुल्लाह शफीक और इमाम उल-हक ने इंगलैंड के खिलाफ पहली इन्निंगज में 225 रन की ओपनिंग शराकत बनाई। इससे कब्ल 1984 में मुहसिन हसन और शुऐब मुहम्मद ने इंगलैंड के खिलाफ 173 रन का ओपनिंग स्टैंड दिया था।
ब्राजीलियन लीजैंड पेले दुबारा अस्पताल दाखिल, हालत नाजुक
लंदन : ब्राजील के पूर्व तजरबाकार फुटबॉलर पेले की तबीयत नासाज है और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। फुटबाल के अजीम खिलाड़ियों में शुमार पेले को साव पालो के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
स्थानीय मीडीया के मुताबिक पेले को सूजन, दिल की तकलीफ और दिमागी मसले के चलते हस्पताल लाना पड़ा। ईएसपीएन ब्राजील के मुताबिक जब पेले को दाखिल किया गया तो उनके पूरे जिस्म पर सूजन थी। 82 साल के पेले कैंसर से लड़ रहे हैं। पेले को सितंबर 2021 में भी अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां से सर्जरी के जरीये उनके जिस्म से टयूमर निकाला गया था। सर्जरी के बाद उनकी हालत चिंताजनक थी और वो कई रोज तक आईसीयू में रहे। उसके बाद से उनकी कीमोथरैपी जारी थी।