Top News

जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खम्हरिया के 5 खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक


नई तहरीक : दुर्ग
 

शैलेश लेटेस्ट अकेडमी सेक्टर-4 भिलाई में आयोजित दुर्ग जिला इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में संकल्प स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन खम्हरिया के 5 एथलीटों ने पदक अपने नाम किए। 

मुख्य अतिथि विरेंद्र सतपथी, सीएसपी दुर्ग व अध्यक्ष उदय एथलेटिक संस्थान थे। अध्यक्षता राधा कृष्ण पिल्ले (सचिव छत्तीसगढ़ ऐथलेटिक्स एसोसिएशन) व पीजे सेबेस्टियन ने की। अतिथियों के हाथों खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायकों के अनुसार 14 वर्ष आयु समूह में ट्रायथलान सी ग्रुप में भोज राम यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें 600 रुपए नगद, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह पुष्पेंद्र भारती 16 वर्ष आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, उन्हें 400 रुपए नगद, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। जयकुमार देश लहरे, 14 वर्ष आयु वर्ग में ट्रायथलॉन सी ग्रुप में तृतीय स्थान किड्स जैवलिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें क्रमश: 300=600 रुपए नगद, प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। जिज्ञासा निषाद, 14 वर्ष आयु वर्ग ट्रायथलॉन सी ग्रुप में तृतीय स्थान प्राप्त किया, पीयूष देशलहरे, 14 वर्ष आयु वर्ग किडस जेवलिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों की उपलब्धि के लिए शालिनी रिवेंद्र यादव (अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग), देवेंद्र देशमुख (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग), हर्ष साहू समाजसेवी, बंटी हरमुख, (उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल बोर्ड छग शासन), योगिता चंद्राकर (सदस्य जिला पंचायत कृषि सभापति), झमित गायकवाड (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग), दिवाकर गायकवाड़ (अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति उतई), मधुवंती मधुकर (जनपद सदस्य खम्हरिया), बालकदास डहरे (मुख्य प्रशिक्षक-संकल्प स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन खम्हरिया) के अलावा एसोसियेशन के पदाधिकारीगण एवं संरक्षक अनिल चतुवेर्दी (कार्यकारी अध्यक्ष), सुखीराम यादव (सरपंच ग्राम पंचायत खम्हरिया), दुष्यंत साहू, शेष नारायण पटेल, डॉक्टर रोहित डहरे, हेमंत यादव (सहायक प्रशिक्षक खम्हरिया), रोहित साहू (शिक्षक), लोकनाथ साहू, हेमन देशलहरे, बलराम चंद्राकर, हीरा राम साहू, चुरामन साहू, डाला राम साहू, चंद राम साहू व कोमल देशलहरे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने